11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Offline Google Maps: हो जाएं टेंशन फ्री, अब गूगल मैप्स के लिए इंटरनेट जरूरी नहीं

Offline Google Maps: कई बार हम ऐसी सिचुएशन में भी होते हैं जब हमारे फोन में नेटवर्क प्रॉब्लम की वजह से इंटरनेट सर्विस काम नहीं करती. ऐसे में हमे लोकेशन को खोजने के लिए कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. लेकिन अब आप बिना इंटरनेट भी गूगल मैप्स का इस्तेमाल कर सकेंगे...

Offline Google Maps: डिजिटलाइजेशन के इस दौर में लोगों का ज्यादातर काम फोन के जरिए ही होता है. चाहे बात ऑनलाइन पेमेंट की हो या फिर ऑनलाइन खाना बनाने की. लगभग हमारे डेली लाइफ के हर एक काम फोन से होने लगा है. ऐसे में हर ऐप कुछ नए अपडेट जारी करती है ताकी यूजर्स का अनुभव और भी बेहतर हो सके.

आज के इस लेख में हम बात करने वाले हैं गूगल मैप्स के बारे में, क्योंकि गूगल मैप्स (Google Maps) ने लोगों के ऐसे कई कामों को आसान बना दिया है. किसी अनजान जगह का पता लगाने से लेकर आस-पास किसी चीजें जैसे होटल, एटीएम, पेट्रोल पंप की लोकेशन की जानकारी पाने तक के काम को बेहद आसान बना दिया है.

हालांकि कई बार हम ऐसी सिचुएशन में भी होते हैं जब हमारे फोन में नेटवर्क प्रॉब्लम की वजह से इंटरनेट सर्विस काम नहीं करती. ऐसे में हमे लोकेशन को खोजने के लिए कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. लेकिन अब आप बिना इंटरनेट भी गूगल मैप्स का इस्तेमाल कर अपने डेस्टिनेशन तक पहुंच सकते हैं. आप गूगल मैप्स को ऑफलाइन (Offline Google Maps) भी यूज कर सकते हैं. इसके लिए बस आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करने होंगे.

गूगल ऑफलाइन मैप्स के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स

  • सबसे पहले आप अपने गूगल मैप्स को ओपन कर लें.
  • फिर यह सुनिश्चित करें कि आपका फोन इंटरनेट से कनेक्टेड रहे और आपके गूगल मैप्स में इनकॉग्निटो मोड ऑन न रहे.
  • इसके बाद गूगल मैप्स के टॉप राइट कर्नर में आपका प्रोफाइल दिखाई देगा. प्रोफाईल पर टैप करें.
  • जैसे ही आप अपने प्रोफाइल पर टैप करेंगे तो आपको डाउनलोड ऑफलाइन मैप्स (Offline Maps) का एक ऑप्शन मिलेगा.
  • बस इस ऑफलाइन मैप्स (Offline Maps) वाले ऑप्शन पर टैप करना होगा. जैसे ही आप टैप करेंगे आपके पास सेलेक्ट योर ओन मैप (select your own map) का एक टैब दिखेगा.
  • सेलेक्ट योर ओन मैप (select your own map) पर टैप करके आप अपना गूगल ऑफलाइन मैप्स को डाउनलोड कर सकते हैं और बिना इनटरनेट का गूगल मैप्स के जरिए किसी भी लोकेशन को खोज सकते हैं.

Google Maps को मिला अमेजिंग फीचर, शेयर कर सकेंगे लाइव लोकेशन, जानें कैसे करता है काम

Google Maps का यह फीचर बचाएगा आपके पैसे! पेट्रोल-डीजल के खर्च में आएगी कमी, जानें कैसे

Google Maps पर आया यह नया फीचर आपको बतायेगा सेल और रेस्त्रां का पता

ये भी देखें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें