BPSC TRE 3.0: बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा कल से शुरू हो रही है.तीसरे चरण की परीक्षा कल 19 जुलाई से 22 जुलाई तक आयोजित की जाएगी.इसी बीच बिहार लोक सेवा आयोग ( बीपीएससी) के द्वारा बिहार शिक्षक भर्ती टीआरई 3.0 परीक्षा में शामिल हो रहे उम्मीदवारों के लिए एक महत्वपूर्ण दिशा निर्देशों की एक अधिसूचना जारी की गई है जिसमें कई सारे नियमों के बारे में बताया गया है जिसका पालन अभ्यर्थियों को करना अनिवार्य है.आयोग के द्वारा आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर अधिसूचना जारी की गई है.
19 से 22 जुलाई तक आयोजित होगी परीक्षा
आपको बता दे परीक्षा 19 जुलाई से 22 जुलाई तक आयोजित की जाएगी.जारी की गई नोटिस के अनुसार, 19, 20 और 21 जुलाई को परीक्षा दोपहर 12 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक एकल पाली में ही आयोजित की जाएगी.वही 22 जुलाई को आयोजित होने वाली परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी.पहली पाली – सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2.30 बजे से शाम 5 बजे तक की होगी.
Also Read: Books For Improving Mental Ability: जानें कौन सी किताबें पढ़ कर हो सकेंगे मानसिक तौर पर मजबूत
BPSC TRE 3.0: यहां देखें बीपीएससी के द्वारा परीक्षार्थियों के लिए जारी किए गए दिशा निर्देश
1.परीक्षा के शुरू होने से दो घंटे पहले परीक्षार्थी एग्जाम सेंटर पर पहुंचें. परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पहले एंट्री गेट बंद कर दी जाएगी.
2.ई एडमिट कार्ड डाउनलोड करते समय यह सुनिश्चित का लें कि रोल नंबर के सामने बार कोड बराबर दिख रहा हो.बार कोड अगर पेपर कर सही से छपा न हो या साफ न हो तो ब्राउजर बदलकर फिर से डाउनलोड करें.
3.एडमिट कार्ड के साथ ऑनलाइन आवेदन में दिया गया फोटो पहचान आईडी साथ लेकर जाएं. बिना आईडी के परीक्षा में उपस्थित नहीं होने दिया जाएगा.
4.ओएमआर आंसर शीट पर छपे क्वेश्चन बुकलेट सीरीज को आंसर शीट पर क्वेश्चन बुकलेट संख्या लिखना होगा और रोल नंबर का सिर्फ गोला रंगीन करना होगा.
5.आवेदन फॉर्म में दी गई कोई भी जानकारी परीक्षा के किसी भी चरण में गलत पाई जाती है, तो उम्मीदवार की पात्रता निरस्त कर दी जाएगी.ऐसे उम्मीदवारों को आयोग द्वारा आयोजित किसी अन्य परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
6.परीक्षा हॉल के अंदर मोबाइल, ब्लूटूथ, वाईफाई गैजेट, इलेक्ट्रॉनिक पेन, घड़ी, स्मार्ट वॉच आदि ले जाना सख्त मना है.
BPSC TRE 3.0: बीपीएससी शिक्षक के रूप में नियुक्त उम्मीदवार 7वें वेतन आयोग के अनुसार वेतन के हकदार होगें
•प्राथमिक अध्यापक- 25000/- प्रति माह
•मध्य विद्यालय शिक्षक- 28000/- प्रति माह
•माध्यमिक शिक्षक -31000/- प्रति माह
•वरिष्ठ माध्यमिक शिक्षक- 32000/- प्रति माह
Also Read: BRABU में 23 जुलाई से स्नातक द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा, CBCS लागू होने के बाद दूसरा एग्जाम