बरकट्ठा.
विधायक अमित कुमार यादव ने विकास योजनाओं का शिलान्यास किया. विधायक ने सबसे पहले चेचकप्पी पंचायत के खैरियो टोला अंबाकोला में बनने वाले मांझी हाउस निर्माण कार्य की आधारशिला रखी. ग्राम डुमरडीहा, ज्वार पहाड़पुर, झंडवाटांड़ में मांझी हाउस का शिलान्यास किया. मौके पर मुखिया प्रतिनिधि डेगलाल साव, बेड़ोकला भाजपा मंडल अध्यक्ष भोला प्रसाद, मांझी समाज के प्रखंड सचिव मनोज मुर्मू, विजय यादव, अशोक गुप्ता सहित अन्य मौजूद थे. मालूम हो कि बरकट्ठा और टाटीझरिया के पांच स्थानों पर कल्याण विभाग से दो करोड़ 20 लाख रुपये की लागत से मांझी हाउस का निर्माण कार्य किया जाना है. डेगलाल साव ने विधायक को चेचकप्पी पंचायत में सड़क की जर्जर स्थिति की ओर ध्यान आकृष्ट कराया. मौके पर गणेश मुर्मू, अर्जुन मांझी, राजू मुर्मू , बाबूराम मांझी, धनेश्वर मांझी, मंगरा मांझी, अशोक हांसदा, संजय हांसदा, मनोज मुर्मू , सहदेव मांझी, लालमन मांझी, मुन्ना मांझी, विष्णु मांझी, राजेश मांझी समेत अन्य लोग उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है