आयुष्मान भारत कार्यक्रम एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है. जिले में मुख्यमंत्री आरोग्य योजना के तहत गरीब राशनकार्डधारकों का आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए शिविर लगाया जा रहा है. सभी जनवितरण प्रणाली दुकानों पर शिविर लगाकर आयुष्मान कार्ड बनाये जाने हैं. इसके लिए बीडीओ व मार्केटिंग ऑफिसर समन्वय स्थापित कर अधिक से अधिक लोगों का आयुष्मान कार्ड बनावाएं.
डीएम ने दिए निर्देश
डीएम डॉ त्यागराजन एसएम ने समाहरणालय सभागार में आयुष्मान भारत कार्यक्रम को लेकर आयोजित बैठक में की. उन्होंने कहा कि गरीब राशन कार्डधारियों का कार्ड बने और उनमें इसके बारे में जागरूकता लायी जाये, ताकि अधिक कार्ड बन सके.आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रगति रिपोर्ट जिले को प्रतिवेदित करेंगे. बीडीओ ने एमओ को निर्देश दिया कि जनवितरण प्रणाली दुकानों पर सात बजे से काम प्रारंभ हो जाना चाहिए. आयुष्मान भारत के इस विशेष अभियान के लिए आशा, जीविका व आंगनबाड़ी के कर्मी लाभार्थियों को नजदीकी जनवितरण प्रणाली दुकानों पर लाने का काम करेंगे.
878 जनवितरण प्रणाली की दुकानें हुईं टैग
जिले में 18 जुलाई से जनवितरण प्रणाली दुकानों पर शिविर लगाकर आयुष्मान कार्ड बनाने की शुरूआत हो गयी है. यह विशेष अभियान 31 जुलाई तक चलेगा. डीपीसी जय अनुराग ने बताया कि वर्तमान में जिले में कुल 34,07,516 आयुष्मान कार्ड लाभार्थियों को चिह्नित किया गया है. इसमें अब तक कुल 11,02, 142 आयुष्मान कार्ड निर्गत किया चुका है. इस विशेष अभियान में शेष बचे कुल 23,05,374 लाभार्थियों का कार्ड बनाने का लक्ष्य रखा गया है. विशेष अभियान के तहत जिले के चिह्नित एक हजार 878 जनवितरण प्रणाली दुकानों को टैग किया गया है. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री आरोग्य योजना के तहत सभी राशनकार्ड धारकों का हेल्थ कार्ड बनाया जा रहा है.
ये है पूरी प्रक्रिया
आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए अपने नजदीकी जनवितरण प्रणाली दुकान पर आधार कार्ड, राशन कार्ड तथा मोबाइल लेकर जाएं. यह वे जरूरी कागजात हैं, जिसकी वहां जरूरत होती है. इसके लिए अपने क्षेत्र के प्रखंड आपूर्ति निरीक्षक तथा जनवितरण प्रणाली दुकानों के डीलर से संपर्क करें
गया सदर में सबसे ज्यादा लाभार्थी
मोहनपुर में 81360, डोभी में 69024, बाराचट्टी में 69413, गुरुआ में 88283, खिजरसराय में 88942, अतरी में 47633, बेलागंज में 87713, मानपुर में 72429, कोंच में 99770, आमस में 54605, गुरारू में 71120, वजीरगंज में 108339, नीमचक बथानी में 46865,परैया में 51393, टनकुप्पा में 65460, फतेहपुर में 114594, बोधगया में 131312, टिकारी में 133938, बांकेबाजार में 76958, इमामगंज में 125134, शेरघाटी में 90644, मोहड़ा में 64176, डुमरिया में 91591 और गया सदर में 291552 लाभार्थी हैं.
इतनी दुकानों पर लगेगा कैंप
इसमें आमस में 52, अतरी में 29, बांकेबाजार में 68, बाराचट्टी में 72, बेलागंज में 70, बोधगया में 81, डोभी में 64, डुमरिया में 112, फतेहपुर में 89, सदर प्रखंड में 81, गुरारू में 56, गुरुआ में 85, इमामगंज में 182, खिजरसराय में 82, कोंच में 73, मानपुर में 65, मोहनपुर में 89, मोहड़ा में 41,नीमचक बथानी में 43,परैया में 45, शेरघाटी में 146 टनकुप्पा में 58, टिकारी में 115 व वजीरगंज में 80 पीडीएस दुकानों पर कैंप लगाया जायेगा