पूर्णिया. स्टेट जूनियर सीनियर एथलेटिक्स की मेजबानी पूर्णिया के हाथ से निकल जाने के बाद इंदिरा गांधी स्टेडियम अंतर्गत सिंथेटिक एथलेटिक्स ट्रैक की दुर्दशा पर पूर्णिया विवि ने अपनी चुप्पी तोड़ी है. सवाल यह है कि पिछले तीन महीने से इस दुर्दशा पर पूर्णिया विवि ने मौन क्यों धारण कर रखा. दरअसल, पूर्णिया विवि के परिसंपदा पदाधिकारी प्रो पटवारी यादव ने दावा किया है कि चुनाव के दौरान प्रशासन ने स्टेडियम के अंदर हेलीपैड बना दिया. एथलेटिक्स खेलों के लिए आवश्यक पोल आदि हटा दिये गये. सिंथेटिक ट्रैक को भी हेलीपैड की व्यवस्था ने प्रभावित किया. यह समय मध्य अप्रैल का बताया जा रहा है. हालांकि पूर्णिया विवि ने यह स्पष्ट नहीं किया कि बीते तीन महीने में उसने इस दिशा में क्षतिपूर्ति की दिशा में क्या कार्रवाई की है. इधर, जिला खेल विभाग ने एथलेटिक्स ट्रैक को पूर्णिया विवि की संपति बता अपना पल्ला झाड़ लिया है. डीएसओ डेजी रानी ने बताया कि एथलेटिक्स के आयोजन के लिए स्टेडियम की व्यवस्था मानक के अनुरूप नहीं पायी गयी. इससे जांच टीम ने वीसी को अवगत भी करा दिया था.
उदघाटन के एक महीने में ही तहस-नहस हो गयी योजना
बीते 11 मार्च को केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने वर्चुअल माध्यम से 7 करोड़ की लागत से बने सिंथेटिक ट्रक एवं अन्य व्यवस्था का उदघाटन किया था. मगर एक महीने में ही एक चुनावी सभा ने खेलकूद को बढ़ावा देने की इस महत्वाकांक्षी योजना को धराशायी कर दिया.खेलो इंडिया के इस प्रोजेक्ट पर खूब इतराया विवि
खेलो इंडिया के तहत सिंथेटिक ट्रैक का प्रोजेक्ट मिलने पर शुरू से पूर्णिया विवि इतराता रहा. प्रथम कुलपति प्रो. राजेश सिंह के बाद वर्तमान कुलपति प्रो. राजनाथ यादव ने भी इस प्रोजेक्ट को विभिन्न मंचों पर खूब प्रचारित किया. कहा गया कि निकट भविष्य में पूर्णिया में अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खेल हो सकेंगे. मगर अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय तो दूर स्टेट चैंपियनशिप के लायक भी यह नहीं रहा.एनओसी की हो गयी ऐसी की तैसी
जानकारी के अनुसार, खेलो इंडिया के तहत सिंथेटिक ट्रैक का प्रोजेक्ट हासिल करने के लिए एनओसी तक दी गयी. इसकी ऐसी की तैसी कर दी गयी. एनओसी इस बात के लिए मांगी गयी थी कि इस ग्राउंड पर अब खेलकूद की गतिविधियों के अलावे अन्य किसी प्रकार की गतिविधि नहीं की जायेगी. ऐसे में यह जांच का विषय है कि हेलीपैड का निर्माण किसकी अनुमति से किया गया. फोटो. 18 पूर्णिया 11परिचय- बीते 11 मार्च को सिंथेटिक एथलेटिक्स के उदघाटन पर कुलपति प्रो. राजनाथ यादव, डीएसओ डेजी रानी एवं अन्य विवि पदाधिकारी (फाइल फोटो )डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है