पूर्णिया. तेरापंथ महिला मंडल-गुलाबबाग की वार्षिक साधारण सभा में आगामी कार्ययोजनाओं पर विचार किया गया. तेरापंथ भवन में आयोजित सभा की शुरुआत उपासिका बबिता गिरिया द्वारा नमस्कार महामंत्र से की गई. महिला मंडल द्वारा प्रेरणा गीत के मधुर संगान से मंगलाचरण किया गया. अध्यक्ष शांता संचेती ने सभी का स्वागत किया और कहा कि सभी परामर्शिका बहनों एवं पूर्वाध्यक्षों के मार्गदर्शन और सहयोग तथा पूरी कार्यसमिति टीम के श्रम से यह एक साल का समय सुखद रहा. इस बीच पूरी कार्यसमिति टीम की समीक्षा की गई और सभी का उत्साहवर्धन किया गया. उन्होंने आगे भी इसी तरह के सहयोग की अपेक्षा जतायी. इस अवसर पर महिला मंडल की सलाहकार तारा देवी दुगड़ द्वारा संविधान का वाचन किया गया. मंत्री रेखा डागा ने प्रतिवेदन रखा, जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया. इसके साथ ही आय-व्यय का ब्यौरा को भी सदन ने सर्वसम्मत्ति से पारित किया. कन्यामंडल की संयोजिका अनुष्का समदरिया ने कन्यामंडल के कार्यक्रमों की सुव्यवस्थित जानकारी सदन को दी. महाश्रमण जी रचित पुस्तक क्विज प्रतियोगिता और भाषण प्रतियोगिता के प्रतियोगियों को पुरस्कृत किया गया. साधारण सभा का कुशल संचालन कार्यकारिणी सदस्य बिंदु बोरड एवं आभार ज्ञापन सहमंत्री सीमा डूंगरवाल ने किया. फोटो- 18 पूर्णिया 6- मौके पर उपस्थित तेरापंथ महिला मंडल की सदस्य
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है