24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मांगों की पूर्ति नहीं होने तक जारी रहेगी अनिश्चितकालीन हड़ताल

मांगों की पूर्ति नहीं होने तक जारी रहेगी अनिश्चितकालीन हड़ताल

बिहार संविदा एएचएम कर्मचारी संघ ने अपने मांगों के समर्थन में किया प्रदर्शन, सीएस को सौंपा ज्ञापन सहरसा . पिछले 11 दिनों से अनिश्चित कालीन हडताल पर बैठे बिहार संविदा एएनएम कर्मचारी संघ कर्मियों ने गुरुवार को जुलूस निकालकर राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक को जिला स्तरीय प्रदर्शन के माध्यम से ज्वलंत मांगों की सूची सौपी. हड़ताल पर डटे जिले के एएनएम ने सुपर मार्केट से जुलूस निकालकर सरकार विरोधी जमकर नारेबाजी कर विरोध-प्रदर्शन किया. राज्य समिति के निर्णयानुसार जिले के हड़ताली एएनएम भी सिविल सर्जन के समक्ष रोष पूर्ण प्रदर्शन कर पांच सूत्री मांगों का ज्ञापन कार्यपालक निदेशक के नाम समर्पित किया. संघ की मुख्य मांगें एफआरएएस के माध्यम से उपस्थित बनाने के कर्मचारी विरोधी आदेश वापस लेने, सभी एएनएम का सेवा नियमित करने, समान काम का संबंध वेतन देने, महीनों से लंबित वेतन का भुगतान शीघ्र करने, धमकी चमकी व दमन की कार्यवाही पर रोक लगाने की मांग शामिल है. वहीं सरकार को चेतावनी दी कि जब तक मांगों की पूर्ति नहीं होगी तब तक अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगी. प्रदर्शन महासंघ गोप गुट के राज्य सलाहकार माधव प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई. प्रदर्शन में सभी 10 प्रखंडों से हड़ताल कर रही एएनएम शामिल हुई. हड़ताल पर डटे एएनएम अध्यक्ष सांत्वना कुमारी ने बताया कि उन लोगों की मुख्य मांगे ऑनलाइन हाजिरी बनाने की सिस्टम को बंद करने, समान काम का समान वेतन देने, संविदा से सेवा को नियमित करने की मांग शामिल है. एएनएम ने फैसला लिया कि जब तक मांगे पूरी नहीं होगी हड़ताल पर बैठे रहेंगे. मौके पर उपाध्यक्ष नीलू कुमारी, आरती कुमारी, प्रतिज्ञा कुमारी, जिला सचिव वैशाली कुमारी, संयुक्त सचिव रुपम कुमारी, नन्ही कुमारी, संघर्ष सचिव मीना कुमारी, नूतन कुमारी, दीपिका कुमारी, अमरेंद्र कुमार सिंह सहित बड़ी संख्या में एएनएम मौजूद थी. फोटो – सहरसा 14 – मांगों के समर्थन में प्रदर्शन करती एएनएम व अन्य.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें