11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

65 हजार लाभुकों का बन चुका है आयुष्मान कार्ड

65 हजार लाभुकों का बन चुका है आयुष्मान कार्ड

क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में चल रहे अभियानों का प्रखंड विकास पदाधिकारी ने किया निरीक्षण पतरघट . आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए गुरुवार को क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में चल रहे अभियानों का प्रखंड विकास पदाधिकारी ने निरीक्षण कर उपस्थित कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिया. प्रखंड विकास पदाधिकारी पुलक कुमार ने बताया कि योग्य लाभुकों का आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए प्रखंड स्तरीय कई विभागीय पदाधिकारी व कर्मियों को लगाया गया है. उन्होंने बताया कि सभी राशनकार्ड को आधार कार्ड से लिंक कराने के साथ-साथ सभी पीडीएस दुकानों पर भीएलई द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए 18 जुलाई से विशेष अभियान चलाया गया है. जिसमें सभी योग्य लाभुकों को आयुष्मान कार्ड का लाभ दिलाने के लिए आगामी 31 जुलाई तक यह विशेष अभियान चलेगा. प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि क्षेत्र के 1 लाख 15 हजार निर्धारित लक्ष्य में लगभग 65 हजार लाभुकों का पूर्व में आयुष्मान कार्ड बन चुका है तथा शेष बचे लाभुकों का 31 जुलाई तक आयुष्मान कार्ड बनाने के कार्यो में आपूर्ति विभाग के साथ आइसीडीएस, स्वास्थ्य विभाग, मनरेगा, जीविका, शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ काम करना है. उन्होंने बताया कि सभी जनवितरण प्रणाली दुकानों पर अभियान की जानकारी फ्लेक्स के जरिए प्रदर्शित की जायेगी तथा लोगों को आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए जागरूक किया जायेगा. जिसमें जीविका दीदियों को कार्ड बनाने के साथ अभियान के प्रचार प्रसार की भी जबावदेही दी गयी है. वहीं जॉब कार्डधारी मजदूरों का भी शत-प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाने में मनरेगा कर्मियों को जिम्मेदारी सौंपी गयी है. बीडीओ ने इस दौरान विशनपुर, धबौली दक्षिणी, धबौली पश्चिमी, पतरघट, गोलमा पूर्वी, गोलमा पश्चिमी, जम्हरा पंचायतों का कई पीडीएस दुकानों पर बन रहे आयुष्मान कार्ड का जायजा लेते संबंधित को आवश्यक निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि आदेश व निर्देश का अनुपालन नहीं होने पर संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें