20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चोरी के सामान के साथ आरोपित गिरफ्तार

चोरी के सामान के साथ आरोपित गिरफ्तार

पतरघट. थाना अध्यक्ष पुलिस निरीक्षक प्रभाकर भारती के नेतृत्व में पुलिस अधिकारियों व जवानों द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए चोरी की गयी सामान के साथ एक नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की. मामले को लेकर थाना अध्यक्ष प्रभाकर भारती ने बताया कि बुधवार की रात गोलमा पूर्वी पंचायत स्थित भगवतपुर बस्ती निवासी मणिभूषण कुमार पिता किशोर भारती के घर से एक एंड्रॉयड मोबाइल फोन तथा ट्रंक में रखे जेवरात व ताला तोड़कर बक्सा में रखी नगदी चोरी कर लिए जाने के मामले में पुलिस को आवेदन देकर गोलमा पूर्वी पंचायत स्थित सखौडी बस्ती निवासी मंजेश कुमार पिता माधो यादव को नामजद आरोपी बनाया गया था. आवेदन के आलोक में पुलिस द्वारा दोषियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई शुरू कर दी गयी. जिसके आधार पर पुलिस ने नामजद अभियुक्त सखौडी बस्ती निवासी मंजेश कुमार को गिरफ्तार किए जाने के साथ-साथ उसके पास से चोरी का पायल, चांदी का एक जोड़ा बिछिया, एक जोड़ा सोना का मंगल सूत्र, रेडमी कंपनी का एक एंड्रॉयड मोबाइल, नगदी 6 हजार रूपया बरामद किया गया. उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा गिरफ्तार नामजद अभियुक्त को पुलिस अभिरक्षा में बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. हंगामा कर रहा शराबी गिरफ्तार पतरघट . स्थानीय थाना पुलिस के द्वारा नशे की हालत में हो हंगामा कर रहे एक शराबी को गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर लिया गया. थाना अध्यक्ष पुनि प्रभाकर भारती ने बताया कि पतरघट पंचायत स्थित रहीम टोला बस्ती स्थित वार्ड 9 के निवासी दिलखुश पिता मो करीम को नशे की हालत में हंगामा करते पुअनि नीरज कुमार के द्वारा गिरफ्तार किया गया. जिसे न्यायालय भेजा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें