तीसरे चरण की शिक्षक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा आज से शुरू
जिले में प्रतियोगिता परीक्षा को लेकर तमाम विभागीय तैयारियां पूरी
पूर्णिया. जिले में तीसरे चरण की अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा शुक्रवार से शुरू हो रही है. इसके लिए जिला मुख्यालय में पंद्रह केंद्र बनाये गये हैं. आगामी 22 जुलाई तक चलनेवाली इस परीक्षा में 21 हजार 593 परीक्षार्थी शामिल होगें. परीक्षा को लेकर तमाम तैयारियां पूरी कर ली गयी है. जिले में कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए कड़ी सुरक्षा की गई है. उपलब्ध जानकारी के अनुसार, तीसरे चरण की शिक्षक नियुक्ति परीक्षा तीनों दिन एक ही शिफ्ट में होगी. पहले शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 12:00 से लेकर 2:30 बजे तक होगी. जबकि 22 जुलाई को दो शिफ्ट में परीक्षा आयोजित की जाएगी. इसके लिए पहले शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2:30 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक ली जाएगी.
केन्द्राधीक्षक की नियुक्ति
प्रत्येक परीक्षा केन्द्रों पर केन्द्राधीक्षक की नियुक्ति की गयी हैं. जिन परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षार्थियों की संख्या 500 से अधिक है, उन परीक्षा केन्द्रों के केन्द्राधीक्षक को सहायक केन्द्राधीक्षक की प्रतिनियुक्ति की जवाबदेही दी गई है. आयोग के निर्देश के आलोक में प्रत्येक परीक्षा केन्द्रों पर विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए स्टैटिक दण्डाधिकारी-सह-प्रेक्षक के साथ पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल की प्रतिनियुक्त की गयी है. जिन परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षार्थियों की संख्या 500 से अधिक है, उन परीक्षा केन्द्रों पर एक अतिरिक्त स्टैटिक दण्डाधिकारी-सह-प्रेक्षक की प्रतिनियुक्ति की गयी है. उड़नदस्ता दण्डाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है.
इन केंद्रों पर होगी परीक्षा
जवाहर लाल नेहरू स्मारक उच्च विद्यालय गुलाबबाग, बीबीएम उच्च विद्यालय शिवपुरी भट्ठा बाजार, प्लस टू राजा पृथ्वी चंद माध्यमिक विद्यालय पूर्णिया सिटी, राजकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय पूर्णिया, जिला स्कूल पूर्णिया, सरस्वती विद्या मंदिर श्रीनगर रोड बाघमारा पूर्णिया, उर्स लाइन कान्वेंट बालिका उच्च विद्यालय पूर्णिया, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय उफरैल पूर्णिया, राजकीय पोलटेक्निक पूर्णिया, न्यू माउंट कारमेल इंगलिस स्कूल प्रभात कॉलोंनी पूर्णिया, माउंट कारमेल इंगलिस स्कूल परोरा, एमआईटी रामबाग पूर्णिया, सेंट पीटर्स स्कूल इंगलिस मीडियम पूर्णिया, ब्राइट कैरियर स्कूल, कैरियर कॉलोंनी शक्तिनगर और मिल्लिया पोलटेक्निक रामबाग पूर्णिया शामिल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है