प्राथमिकी दर्ज करने के 6 घंटे के अंदर पुलिस ने आरोपित युवक को किया गिरफ्तार नवहट्टा. बीते बुधवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित थाना गेट के महज कुछ दूरी पर एक स्वीट कॉर्नर पर स्थानीय सादाब खान के द्वारा गोली चलायी गयी थी. पीड़ित रौनक कुमार के द्वारा थाना में आवेदन देकर आरोपित युवक सादाब खान के विरुद्ध पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. मामले को गंभीरता से लेते हुए थानाध्यक्ष गुड्डू कुमार ने अपनी टीम के साथ आरोपित युवक को एक पिस्टल व दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया. पहले तो पीड़ित मिठाई दुकानदार के आवेदन पर रंगदारी मांगने व गोली चलाने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज हुई. उसके बाद हथियार व कारतूस के साथ गिरफ्तार युवक सादाब खान के विरुद्ध दूसरा मुकदमा भी दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत भेजा गया. पूर्व राष्ट्रपति डॉ अब्दुल कलाम के पुण्यतिथि पर 27 जुलाई को होगा विभिन्न कार्यक्रम भूमि सुधार उप समाहर्ता ने सभी महाविद्यालय एवं निजी विद्यालय संगठन को पत्र भेज बच्चों के भाग लेने का किया आग्रह सहरसा . पूर्व राष्ट्रपति वह मिसाइल में डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि 27 जुलाई के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम के आयोजन को लेकर भूमि सुधार उप समाहर्ता ललित कुमार सिंह ने तैयारी शुरू की है. मिसाइल मेन के पुण्यतिथि पर पेंटिंग प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. इस प्रतियोगिता में बच्चों के शामिल होने को लेकर उन्होंने रमेश झा महिला महाविद्यालय, सर्व नारायण सिंह रामकुमार सिंह महाविद्यालय, एमएलटी कॉलेज, राजेंद्र मिश्र महाविद्यालय, लक्ष्मीनाथ महाविद्यालय बनगांव, इवनिंग कॉलेज, बनवारी शंकर महाविद्यालय, ईस्ट एंड वेस्ट बीएड कॉलेज, अध्यक्ष पब्लिक स्कूल एसोसिएशन को पत्र भेज कर कार्यक्रम में बच्चों को प्रतिभागी बनने का आग्रह किया है. प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग तीन, चार एवं पांच के बच्चों के लिए डॉ कलाम एवं मिसाइल मेन की पेंटिंग प्रतियोगिता, जबकि कक्षा छह, सात एवं आठ सीनियर ग्रुप के बच्चों के लिए डॉ कलाम एवं उनके बच्चों से प्रेम विषय पर पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन होगा. इसके लिए एक घंटा की समय सीमा निर्धारित की गयी है. वहीं निबंध प्रतियोगिता के लिए डॉ कलाम के सपनों का भारत में कक्षा नौ, 10, 11 एवं 12वीं के बच्चे भाग ले सकते हैं. इसके लिए निर्धारित समय एक घंटे का होगा. जबकि शब्द सीमा एक हजार होगी. निबंध लेखन प्रतियोगिता पुण्यतिथि से एक दिन पूर्व 26 जुलाई को आयोजित किया जायेगा. वही स्नातक, पारास्नातक एवं अन्य इच्छुक छात्र-छात्राओं के लिए डॉ कलाम के विकसित भारत का सपना पूर्ण या अपूर्ण विषय पर भाषण प्रतियोगिता होगी. जिसका समय सीमा पांच मिनट होगा. उन्होंने बताया कि निबंध प्रतियोगिता का आयोजन एक दिन पूर्व 26 जुलाई को 10 बजे से प्रमंडलीय पुस्तकालय में किया जायेगा एवं परिणामों की घोषणा 27 जुलाई को की जायेगी. शेष अन्य पेंटिंग एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन 27 जुलाई को आयोजित की जायेगी एवं परिणामों की घोषणा भी उसी दिन की जायेगी. प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार प्राप्त बच्चों को प्रशस्ति पत्र एवं अन्य सम्मान से सम्मानित किया जायेगा. जबकि अन्य प्रतिभागी बच्चों को प्रशस्ति पत्र दी जायेगी. भाषण प्रतियोगिता में प्रतिभागियों की संख्या 15 से अधिक रहने पर प्रतियोगिता का आयोजन एक दिन पूर्व 26 जुलाई को 10 बजे से किया जा सकता है. इसके लिए इच्छुक बच्चे छात्र-छात्राओं की सूची नाम एवं मोबाइल नंबर सहित 15 जुलाई तक उन्हें उपलब्ध कराया जा सकता है. प्रतियोगिता में किसी भी स्कूल, महाविद्यालय से किसी एक प्रतियोगिता में वर्ग वार अधिकतम तीन बच्चे का ही चयन कर उनका नाम प्रेषित करने की बात संबंधित विद्यालय एवं महाविद्यालय को कही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है