25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता पुनर्परीक्षा को लेकर बनाये गये हैं 10 परीक्षा केंद्र

अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता पुनर्परीक्षा को लेकर शहर के कुल 10 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं.

लखीसराय. अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता पुनर्परीक्षा को लेकर शहर के कुल 10 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. जिनमें सदर प्रखंड अंतर्गत रेहुआ रोड स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज, बड़हिया रोड एनएच 80 स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल, बालिका विद्यापीठ, केआरके हाई स्कूल नया बाजार, महिला विद्या मंदिर उच्च विद्यालय चितरंजन रोड, पीबी हाई स्कूल चितरंजन रोड, राजकीय हसनपुर हाई स्कूल हसनपुर, श्री रामेश्वर सिंह हाई स्कूल बालगुदर, नाथ पब्लिक स्कूल लाली पहाड़ी, संत जोसेफ स्कूल को परीक्षा केंद्र बनाया गया है. परीक्षा एक पाली में मध्याह्न के 12: बजे से 2 बजकर 30 मिनट के अपराह्न तक लिया जायेगा. परीक्षा केंद्र के इस इर्द गिर्द सामाजिक तत्व एवं अन्य आपराधिक घटना को लेकर परीक्षा केंद्र के बाउंड्री वॉल के दो सौ मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा लागू की गयी है. एसडीओ चंदन कुमार के द्वारा बताया गया कि 4 से 5 व्यक्तियों से अधिक व्यक्ति बाउंड्री वॉल के दो सौ परिधि से बाहर रहेंगे. वहीं नौ बजे पूर्वाहन छह बजे अपराह्न तक विस्तारक धोनी यंत्र पर पूरी तरह रोक रहेगी. परीक्षा केंद्र के अंदर परीक्षा से संबंधित लोग एवं कर्मी के द्वारा मोबाइल एवं किसी तरह से यंत्र ले जाना माना है. यह नियम 19, 20 एवं 21 जुलाई तक लागू रहेगा. ———————————————————————————– शनिवार को होगी नप बोर्ड की सामान्य बैठक बड़हिया. नगर परिषद की सामान्य बैठक नप सभापति डेजी कुमारी की अध्यक्षता में शनिवार को साढ़े 11 बजे कार्यालय के सभागार में आयोजित होगी. उपरोक्त आशय की जानकारी देते हुए कार्यपालक पदाधिकारी बड़हिया रवि कुमार आर्य ने बताया कि बैठक में गत बैठक की संपुष्टि के बाद श्रावणी मेला पर नगर में साफ-सफाई एवं श्रद्धालुओं की सुविधा पर विचार, नगर परिषद बड़हिया अंतर्गत सम्राट अशोक भवन के निर्माण कार्य की निविदा पर विचार, नगर परिषद बड़हिया अंतर्गत एक गेट से दूसरे गेट तक सड़क के दोनों किनारे पर पौधारोपण सह सुरक्षा जाली लगाने पर विचार सहित नगर के सभी वार्डों में जनकल्याणकारी योजना पर विचार विमर्श के साथ प्राथमिकता के आधार पर स्वीकृति देने पर विचार किया जायेगा. ————————————————————————-

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें