15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चांडिल के आंदोलनकारियों के मामलों का होगा समाधान : संजय लकड़ा

केस से संबंधित एफआइआर, चार्जशीट, केस डायरी, जेल अवधि का प्रमाण पत्र अपने पास रखना होगा

जमशेदपुर.

चांडिल प्रखंड के बिरसा स्टेडियम में झारखंड आंदोलनकारी मंच के बैनर तले आंदोलनकारियों की बैठक गुरुवार को आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता सोम चांद सिंह सरदार तथा संचालन योगेश्वर बेसरा ने किया. बैठक को संबोधित करते हुए मंच के संयोजक संजय लकड़ा ने आंदोलनकारियों के संबंध में सरकार के संकल्प पर विस्तार से जानकारी दी. कहा कि चांडिल प्रखंड के झारखंड आंदोलनकारियों को केस से संबंधित एफआइआर, चार्जशीट, केस डायरी, जेल अवधि का प्रमाण पत्र अपने पास रखना होगा. इसके अलावा झारखंड आंदोलनकारी चिह्नितीकरण आयोग में छुटे हुए आंदोलनकारी एवं मृत आंदोलनकारी परिवार के अश्रितों के एक सदस्य को आवेदन संबंधी प्रक्रिया की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि चांडिल के आंदोलनकारियों के लंबित मामलों का समाधान होगा. बैठक में मुख्य रूप से बसंत कुमार साहु, योगेश्वर बेसरा, भगत बेसरा, सोम चंद सिंह, गुरु चरण सिंह सरदार, टाइगर हेंब्रम, मकर मुर्मू, विद्याधर माझी, खगेंदर माझी, अजय माझी, सुखमनी मुर्मू, दीपक प्रधान समेत अन्य साथी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें