24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Career tips : गूगल और माइक्रोसोफ्ट जैसे प्रमुख कंपनियों में कैसे करें इंटर्नशिप, देखें डिटेल्स

किसी की योग्यता और अनुभव को दर्शाने के लिए रिज्यूमे का पहला स्थान होता है आपका रिज्यूमे तभी मजबूत हो सकता है जब आप एक अच्छे संस्थान अथवा किसी भी शैक्षणिक परियोजना, अत्तिरिक्त शैक्षणिक गतविधियों आदि पर जोर देते हं तो आपका रिज्यूमे मजबूत होते जाता है. इससे न केवल बड़ी कंपनियों में इटर्नशिप करने का मौका मिलेगा, बल्कि आपको किसी भी इंटर्नशिप पद के लिए अधिक वांछनीय संपत्ति भी बनाएगा.

Google, Microsoft या Amazon जैसे प्रमुख कंपनियों में इंटर्नशिप करने के लिए किसी भी शैक्षणिक परियोजना, अत्तिरिक्त शैक्षणिक गतविधियों आदि पर जोर दें. जो डिग्री प्रोग्राम से संबंधित हो और क्षेत्र के लिए किसी व्यक्ती के जुनून को साबित करता हो.

विस्तार में जानें

किसी भी बड़ी कंपनी mnc में इंटर्नशिप करना हर फ्रेशर की चाह होती है, जिसके लिए पढ़ाई के दौरान या पढ़ाई के बाद करना चाहते हैं, इस लेख के माध्यम से बताएंगे की आप कैसे Google, Microsoft या Amazon जैसे प्रमुख कंपनियों में इंटर्नशिप कर अपने कौशल विकास को और मजबूत कर सकते हैं. किसी भी बड़ी कंपनी में इंटर्नशिप प्राप्त कने के लिए चुनौतीपूर्ण साबित होता है, खास कर तब जब आवेदक के पास किसी भी तरह का अनुभव ना हो.

प्रमुख कंपनियों में इंटर्नशिप कैसे करें-

कोई भी कंपनियां ज्यादात्तर जो शिर्ष कंपनियां हैं वो किसी भी इंटर्न को बिना अनुभव के अपने पास इंटर्नशिप के लिए नहीं रखते ऐसे में आवेदक को चाहिए की वो अपने फिल्ड से संबंधित क्षेत्र में इंटर्नशिप करना शुरू करना शुरू कर दे, ताकि जल्द से जल्द किसी बड़े कंपनी में इंटर्नशिप करने का मौका पा सके. आप जितना जल्दी खोज शुरू करेंगे उतना ही बेहतर होगा. साथ ही कंपनियों के द्वारा जारी किए गए इंटर्नशिप प्रोग्राम के लिए आवेदन की तिथियों के बारे में जानकारी प्रदान करते रहें. ताकि उसी के अनुसार आप आवेदनों पर काम कर सकें. क्योंकी इससे आपको अपने रिज्यूमे फिर से बनाने का मौका मिल सके

ALSO READ – Online Courses 2024 : ऑनलाइन कोर्सेज के जरिए घर बैठें करें पढ़ाई , होगी बढ़िया कमाई

Career tips : एक मजबूत रिज्यूमे बनाएं

किसी की योग्यता और अनुभव को दर्शाने के लिए रिज्यूमे का पहला स्थान होता है. इसलिए अपने रिज्यूमे को मजबूत बनाएं, साथ ही इंटरव्यू में शामिल होने के लिए निरंतर प्रयास करते रहें. दूसरा है रिज्यूमे का कवर लेटर यह आपकी कौशल का पहला परिचय है. आपका रिज्यूमे तभी मजबूत हो सकता है जब आप एक अच्छे संस्थान अथवा किसी भी शैक्षणिक परियोजना, अत्तिरिक्त शैक्षणिक गतविधियों आदि पर जोर देते हं तो आपका रिज्यूमे मजबूत होते जाता है.

इंटर्नशिप के दौरान कौशल विकसित करें

कोई भी प्रमुख कंपनियां आवेदकों से विशिष्ट तकनीकी या उधोगों विशेषज्ञता का अपेक्षा करती है, इसके लिए आप ऑनलाइन प्रासंगिक पाठ और कार्याशालाएं भी पा सकते हैं, जिससे रिज्यूमे मजबूत हो सके. साथ ही किसी भी तरह के व्यक्तिगत गतिविधि में शामिल हो सकते हैं. इससे न केवल बड़ी कंपनियों में इटर्नशिप करने का मौका मिलेगा, बल्कि आपको किसी भी इंटर्नशिप पद के लिए अधिक वांछनीय संपत्ति भी बनाएगा.

कैरियर इवेंट्स में भाग लें

किसी भी बड़ी कंपनियों में इंटर्नशिप करने के लिए आवेदक के पास अनुभव का होना जरुरी है. इसके लिए सबसे पहले आप जिस कंपनी में शामिल होना चाह रहे हैं उस कंपनी के कारिगरों अथवा पेशेवरों से सलाह लेते रहें, और कंपनी के द्वारा आयोजित किए गए बैठकों में भी शामिल होते रहे. इससे आपको इंटर्नशिप के बारे में सुझाव मिलते रहेगा साथ ही यह भी पता चलते रहेगा की कहां इंटर्नशिप उपलब्ध हो सकती है इसके बारे में जानकारी प्राप्त होते रहेगा.

Career tips : साक्षात्कार की तैयारी करें-

किसी भी कंपनी में इंटर्नशिप पद के लिए साक्षात्कार का आयोजन किया जाता है, जिसके लिए आपको पर्याप्त तयारी की जरुरत होगी, जिसमें आपसे कंपनी से संबंधित प्रोफाइल के बारे में पूछा जा सकता है या फिर फोन पर बातचीत के लिए कुछ सामान्य प्रश्न भी पूछे जा सकते हैं. इसकी तैयारी आपको अभी से ही शुरू कर देनी चाहिए.

Career tips : इन कंपनियों में करें इंटर्नशिप

  1. गूगल इंटर्नशिप
  2. माइक्रोसॉफ्ट इंटर्नशिप
  3. अमेज़न इंटर्नशिप
  4. एप्पल इंटर्नशिप
  5. फेसबुक इंटर्नशिप
  6. आईबीएम इंटर्नशिप
  7. इंटेल इंटर्नशिप
  8. डेलॉइट इंटर्नशिप
  9. अर्न्स्ट एंड यंग इंटर्न
  10. कोका-कोला इंटर्नशिप

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें