16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब धंधेबाजों का वीडिया वायरल, एसएसपी ने दिये जांच के आदेश

फतेहपुर थाना परिसर से दो किलोमीटर की दूरी पर शराब धंधेबाजों के जत्थे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दावा किया जा रहा है कि 27 बाइकों पर दो-दो बोरों में भारी मात्रा में अंग्रेजी एवं देशी शराब की तस्करी की जा रही है.

फतेहपुर. फतेहपुर थाना परिसर से दो किलोमीटर की दूरी पर शराब धंधेबाजों के जत्थे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दावा किया जा रहा है कि 27 बाइकों पर दो-दो बोरों में भारी मात्रा में अंग्रेजी एवं देशी शराब की तस्करी की जा रही है. शराब तस्कर बड़े आराम से बिना किसी भय के शराब ढो रहे हैं. वीडियो थाना क्षेत्र के साहपोखर के पास स्थिति रेलवे फाटक के पास का है. हालांकि, प्रभात खबर इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. इधर वीडियो पर पुलिस ने संज्ञान लेते हुए शराब तस्करों की पहचान शुरू कर दी है. एसएसपी आशीष भारती ने वजीरगंज कैंप डीएसपी सुनील कुमार पांडेय को जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. गौरतलब है कि फरवरी में गुरपा एवं सिंधुगढ़ थाना को पूर्ण थाना का दर्जा दिया गया. फतेहपुर थाना में 10 पुलिस पदाधिकारियों की संख्या को बढ़ाकर 26 कर दिया. वहीं संसाधन बढ़ने के छह माह में शराब बरामदी की रफ्तार धीमी हुई है. एसएसपी आशीष भारती के वायरल वीडियो पर संज्ञान लेने के बाद फतेहपुर थाने की पुलिस ने फुर्ती दिखाते हुए गुरुवार की दोपहर साहपोखर के पास 18 सौ लीटर महुआ शराब के साथ नौ बाइकों को जब्त किया. वहीं पुलिस कार्रवाई के दौरान सभी शराब तस्कर मौके से फरार हो गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें