पाकुड़ नगर. उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरणवाल के पहल पर पाकुड़िया प्रखंड अंतर्गत राजापोखर के सिदपुर गांव के दिव्यांग रोशनी मरांडी को ट्राई साइकिल दी गयी. दिव्यांग रोशनी ने उपायुक्त से ट्राई साइकिल की मांग की थी. उपायुक्त ने पीसीएमपीएल के उपाध्यक्ष गुर्रम वेंकट नारायण से उक्त दिव्यांग को ट्राई साइकिल उपलब्ध कराने का निर्देश दिया था. बीजीआर माइनिंग एंड इंफ्रा लिमिटेड ने अपने सीएसआर मद से महाप्रबंधक सीएसआर सह पीआर संजय बेसरा के माध्यम से उनके घर पर जाकर ट्राई साइकिल दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है