किशनगंज.एसडीपीआई पार्टी की किशनगंज जिला इकाई के सदस्यों ने मॉबलिचिंग रोकने की मांग को लेकर गुरूवार को धरना दिया. साथ ही राष्ट्रपति के नाम से जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला को ज्ञापन सौंपा. गुरुवार को एसडीपीआई के दर्जनों सदस्य समाहरणालय पहुंचे और महामहिम राष्ट्रपति के नाम से जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला को ज्ञापन सौंपा. इस अवसर पर एसडीपीआई की जिला कमिटी के सदस्य अब्दुल माजिद ने कहा कि देश में मॉब लिंचिंग को रोकने के लिए एक सख्त कानून की जरूरत है. उन्होंने कहा कि पूरे देश में माबलिंचिंग कि घटनाएं हो रही है, दलित, आदिवासी और मुस्लिम भाईयों पर अत्याचार के खिलाफ उचित कार्रवाई की सरकार से हम मांग करते है. ऐसी घटनाओं में मृतक के परिवार को मुआवाजा दिया जाए और उस परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी दी जाए. जिला कमेटी सदस्य मो फुजेल ने कहा कि आज देश भर में माॅबलिचिंग की बढ़ती घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए सख्त कार्रवाई के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट की मांग करता हूं और देश में माॅबलिचिंग के खिलाफ सख्त कानून बनाया जाए. कानून तोड़ने वालों के खिलाफ मुकदमा चलाने और सजा सुनाने में तेजी लाने के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट को स्थापित किया जाए. इस मौके पर अब्दुल माजेद, मो फुजेल, मो महफुज आलम, प्रवेज आलम, जुन्नु रैन, औबेदुर रहमान, सिहाब कैफी, यासीर, मो औरंगजेब, फैयाज भाई, डॉ आलम, मुबारक, निजामुद्दीन, मजहर आलम, अबुबकर सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्त्ता का उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है