फोटो-5-परिजनों से पूछताछ करती पुलिस. प्रतिनिधि, कुर्साकांटा प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत कमलदाहा के वार्ड संख्या छह मंसूरी टोला में गुरुवार की सुबह खेत जाने के क्रम में नौ वर्षीय बालक पानी में डूब गया. इसकी जानकारी खेत में काम कर रहे लोगों ने परिजनों को दी तो परिजन बकरा नदी मरिया धार में खोजबीन शुरू की गयी. खोजबीन में मृतक बालक मो सफान पिता मो अजीम उद्दीन का शव बरामद हुआ. शव बरामद होते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक सात भाई बहन में पांचवें नंबर पर था. इधर परिजनों ने घटना की जानकारी कुर्साकांटा पुलिस सहित सीओ को दी. सूचना मिलते ही मुखिया मो फिरोज आलम, राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष मो अजहर उद्दीन, उप प्रमुख प्रतिनिधि मो हन्नान, सरपंच मो कमरुज्जमा, मो जाकिर सहित दर्जनों लोगों ने मृतक के घर पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दिया. सूचना मिलते ही कुर्साकांटा के पुअनि लवली कुमारी सदल-बल घटना स्थल पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं सूचना पर सीओ आलोक कुमार के निर्देश पर राजस्व कर्मचारी देवेंद्र कुमार घटना स्थल पहुंचकर मामले की जानकारी लेकर सीओ को अवगत कराया. बालक की मौत से परिजनों में मातम फोटो-6- रोते बिलखते परिजन कुर्साकांटा. प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत कमलदाहा के मंसूरी टोला वार्ड संख्या 06 निवासी मो अजीम उद्दीन का 09 वर्षीय पुत्र मो सफान का बकरा मरिया धार में गुरुवार की सुबह डूबने से मौत की खबर मिलते ही मृतक के घर लोगों का तांता लगा रहा. मृतक की मां अरुणा को तो यह भी पता नहीं था कि अभी अभी मृतक सफान अपनी मां से यह कह कर गया था कि खेत तरफ जाते हैं आ जायेंगे. मां को कहां पता था कि तुरंत घर आने की बात कहने वाला पुत्र कभी घर नहीं आयेगा. इतना कहते ही मृतक की मां रोते रोते बेहोश हो जाती है. जिसे परिजन होश में लाने का प्रयास करते. होश में आते ही फिर कहती हो बाबू हमर सफान कते गेलै. हमर कोन गलती के सजा अल्लाह हमरा देलकै हौ बाबू. अल्लाह हमरा कैहने ने उठा लेलकई. इतना बोलते ही मृतक के घर पहुंचे सभी की आंखें नम हो जाती.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है