13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिरिनाथ ने मेराल प्रखंड में शुरू की परिवर्तन यात्रा

गिरिनाथ ने मेराल प्रखंड में शुरू की परिवर्तन यात्रा

पूर्व मंत्री गिरिनाथ सिंह ने गुरुवार को अपनी परिवर्तन यात्रा के तहत मेराल प्रखंड के चामा गांव स्थित बजरंग बली के मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की. इसके बाद मेराल प्रखंड में परिवर्तन यात्रा शुरू की. रमकंडा प्रखंड से शुरू यह परिर्वतन यात्रा चिनिया और रंका प्रखंड के बाद मेराल प्रखंड पहुंची है. इस दौरान गिरिनाथ ने कहा कि इस सरकार में बालू की किल्लत से लोग हलकान है. अबुआ आवास का निर्माण बालू के अभाव में ठप है. श्री सिंह ने पूर्व के जनप्रतिनिधियों पर भी जनता को गुमराह करने और झूठे सपने दिखाकर बरगलाने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि 15 साल तक वह सत्ता से दूर रहे हैं. इस दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में विकास का कोई काम नहीं हुआ है. गोबरदाहा में सड़क नहीं होने के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.इस दौरान उन्होंने जनता की समस्या सुनी और अपने स्तर से उसे पूरा कराने का आश्वासन दिया.

उपस्थित लोग : मौके पर सुरेश प्रसाद गुप्ता, सुनील चंद्रवंशी, शिवनारायण चौधरी, अवध सिंह, नेपाल विश्वकर्मा, विनय यादव, घूरबिगन अंसारी, मेंहदी हसन, कुसुम देवी, मुबारक अंसारी व रामटहल यादव सहित कई लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें