केतार मां चतुर्भुजी मंदिर के सभागार में गुरुवार को झारखंड रौनियार वैश्य महासभा की बैठक प्रखंड अध्यक्ष विश्वनाथ प्रसाद की अध्यक्षता में हुई. इसमें सर्वप्रथम हेमचंद विक्रमादित्य की प्रतिमा पर राष्ट्रीय संरक्षक रामविचार साहू, झारखंड महासचिव बैजनाथ गुप्ता व जिलाध्यक्ष संजय प्रसाद गुप्ता ने पुष्प अर्पित कर द्वीप प्रज्वलित किया. इस बैठक में रौनियार समाज को एकीकृत करने, समाज में व्याप्त कुरीतियां दूर करने, समाज के लोगों को शिक्षित करने पर बल देने, होनहार छात्र- छात्राओं के मनोबल को वृद्धि करने, जिले के विभिन्न भागों में रह रहे रौनियार भाई-बहनों की संख्या संधारित करने सहित राजनीतिक में अपनी हिस्सेदारी सुनिश्चित करने पर चर्चा की गयी.
उपस्थित लोग : मौके पर जिलाध्यक्ष संजय प्रसाद गुप्ता, युवा पप्पू कुमार, महिला अध्यक्ष शारदा देवी, नवल किशोर गुप्ता, ओम प्रकाश गुप्ता, कृष्णा प्रसाद गुप्ता, अशोक गुप्ता, कुंदन प्रसाद व गुप्तेश्वर प्रसाद उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है