24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोहरदगा में आयोजित क्षेत्रीय खो-खो प्रतियोगिता में महेंद्र मुनि के बच्चों ने लहराया परचम

लोहरदगा में विद्या भारती द्वारा आयोजित अखिल भारतीय स्तर की प्रतियोगिता में महेंद्र मुनि सरस्वती शिशु मंदिर की टीम ने बिहार के राजगीर की टीम को भारी अंतर से हराया.

मधुपुर . महेंद्र मुनि सरस्वती शिशु मंदिर परिसर में गुरुवार को समारोह आयोजित कर लोहरदगा में आयोजित क्षेत्रीय खो-खो की प्रतियोगिता में विजेता रही महेंद्र मुनि सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के तरुण वर्ग की टीम के खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया. प्रतियोगिता में बिहार के राजगीर से आयी खो -खो की टीम को भारी अंतर से हराकर महेंद्र मुनि की टीम ने शील्ड पर अपना कब्जा जमाया. बताया जाता है कि प्रत्येक वर्ष विद्या भारती अखिल भारतीय स्तर तक की प्रतियोगिता आयोजित करती है. इस क्षेत्रीय प्रतियोगिता में बिहार की दो समितियों व झारखंड की विद्या विकास समिति के बीच प्रतियोगिता हुई. महेंद्र मुनि की टीम ने फाइनल मुकाबले में प्रथम स्थान प्राप्त कर राष्ट्रीय मुकाबले के लिए अपना स्थान सुरक्षित कर लिया. इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य मदन मोहन मिश्रा व प्रभारी प्रधानाचार्य शिवनाथ झा ने विजयी टीम के सभी सदस्यों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया. विजयी टीम के कप्तान चंदन यादव, उप कप्तान राहुल चौधरी, विश्वजीत, ऋषु राज, प्रिंस कुमार, मोहित कुमार, सौरभ यादव, परमवीर शाही, केशव चौधरी, अभिषेक यादव, संदर्भ सौरभ, शैलेंद्र चौधरी व सागर महतो प्रतिभागी रहे. इनकी जीत पर विद्यालय के अध्यक्ष सरोज मिश्रा, सचिव राजकुमार कोठारी, संरक्षक मानक चंद्र नाहटा, तेरापंथ ट्रस्ट के विमल कुमार बरडिया ने भी बधाई दी है. कार्यक्रम में प्रशिक्षक सिद्धेश्वर तिवारी व संरक्षक आचार्य राजेश रंजन को भी सम्मानित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें