नारायणपुर. राज्यभर में मनरेगा में संविदा पर कार्यरत कर्मियों की मांगों को लेकर झारखंड सरकार काफी गंभीर है. विगत दिनों मनरेगा कर्मियों ने रांची में मुलाकात की थी. सभी दिन रात मेहनत करते हैं यह मैं बखूबी जानता हूं. मैं भी मनरेगा मजदूर परिवार से जुड़ा हुआ हूं. उनका दुख दर्द समझ रहा हूं. उक्त बातें ग्रामीण विकास मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने गुरुवार को नारायणपुर में प्रेस वार्ता में कही. मंत्री ने कहा कि मनरेगा कर्मी मेरे मंत्रालय के अधीन जरूर आते हैं, लेकिन निर्णय सरकार को लेना पड़ता है. मुख्यमंत्री की भूमिका महत्वपूर्ण होती है. इसके लिए कैबिनेट से मंजूरी लेनी पड़ती है. हमारे मुख्यमंत्री भी इस विषय को लेकर काफी गंभीर है. आने वाले सत्र में इस विषय पर जरूर ठोस निर्णय लिया जायेगा. मनरेगा में कार्यरत अपने भाइयों को कहना चाहूंगा कि मुझे मंत्रालय मिले महज कुछ दिन हुए हैं. थोड़ा समय दीजिए जरूर आपके हित में ठोस निर्णय लूंगा. ग्रामीण विकास से 500 युवक-युवतियों को रोजगार दिया जायेगा, जिनमें जामताड़ा जिला से 100 लोगों को लिया जायेगा. भर्ती प्रक्रिया बहुत जल्द शुरू हो जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है