24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अधिक से अधिक पौधा लगाकर घरती को सुरक्षित करने की है जरूरत

कार्यक्रम को लेकर प्रो भगत ने कहा कि प्रभात खबर द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम काफी अहम है

राघोपुर. प्रभात खबर द्वारा प्रखंड मुख्यालय परिसर में नया पौधा- नया जीवन कार्यक्रम के तहत 25 पौधे लगाये गये. समाजसेवी प्रो बैद्यनाथ भगत, उमेश गुप्ता सहित अन्य लोगों ने इस अभियान में हिस्सा लेकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया. कार्यक्रम को लेकर प्रो भगत ने कहा कि प्रभात खबर द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम काफी अहम है. इस कार्यक्रम के जरिये लोगों में पौधरोपण के प्रति जागरूकता आएगी. कहा कि पर्यावरण के साथ छेड़छाड़ करने का परिणाम आज सारा विश्व भुगत रहा है. जिसके कारण हमलोगों को कई प्रकार के प्राकृतिक आपदाओं का शिकार बनना पड़ा है. बावजूद लोग इस दिशा में जागरूक नहीं हो रहे हैं. लेकिन इसका खामियाजा हमलोगों को ही भुगतना पड़ेगा. इसलिए अभी भी मौका है कि हम अधिक से अधिक पौधा लगाकर पर्यावरण संरक्षण में अपनी भूमिका निभाएं. कहा कि प्रभात खबर द्वारा स्वच्छ पत्रकारिता के साथ साथ इस प्रकार के जनोपयोगी कार्यों में आगे बढ़कर हिस्सा लेना सबों के लिए प्रेरणादायक है. वहीं उमेश गुप्ता ने कहा कि लगातार हो रही वृक्षों की कटाई से एक ओर जहां ग्लोबल वार्मिंग का खतरा बढ़ता जा रहा है और हर साल हमलोगों को इसके दुष्परिणाम के रूप में मौसम का बदलाव देखने को मिल रहा है. वहीं इसके कारण आने वाले दिनों में जल संकट भी हमलोगों के सामने एक बड़ी चुनौती के रूप में सामने आएगी. इसका एक मात्र उपाय है कि हमलोग अधिक से अधिक पेड़ लगाकर अपने धरती को सुरक्षित रखें. कहा कि प्रभात खबर द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम से लोगों को सीख लेकर अधिक से अधिक पेड़ लगाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि देश विदेश में विभिन्न प्रकार के सुनामी, चक्रवात, बाढ़, गर्मी के मौसम में रिकॉर्ड तापमान, धरती पर ऑक्सीजन में हो रही कमी सहित कई ऐसी चीजें है, जो वृक्ष कटाई के कारण एक बड़ी आपदा के रूप में हमारे सामने आकर खड़ी हो गई है. अगर हमलोगों ने समय रहते पौधरोपण अभियान को स्वयं का कर्तव्य मानकर शुरू नहीं किया तो वो दिन दूर नहीं जब लोगों का खुली हवा में सांस लेना मुश्किल हो जाएगा. कहा कि हमारे बड़े बुजुर्ग भी कहा करते थे कि एक पेड़ सौ पुत्रों के समान होता है, लेकिन आज हम अपने बुजुर्गों द्वारा बताए गए बातों को भी भूलते जा रहे हैं और पौधरोपण सरकार की जिम्मेवारी मानकर अपना पल्ला झाड़ लेते हैं. जबकि यह हमसब की जिम्मेवारी है कि अधिक से अधिक पेड़ लगाकर अपने पर्यावरण को संतुलित रखने में अपना सहयोग दें. मौके पर प्रशांत आयुष वर्मा, मयंक गुप्ता, सुमित कुमार, मंजीत कुमार, अंकित कुमार, दिलखुश कुमार सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें