सुपौल. सुपौल अभियंत्रण महाविद्यालय के दो छात्रों का चयन भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर (बीएआरसी) में हुआ है. चयनित छात्र रितेश कुमार फाइनल वर्ष के छात्र हैं. वही शिवांग कुमार शुक्ला पिछली वर्ष अपना सत्र पूरा किया. यह उनकी कड़ी मेहनत और लगन का परिणाम है. दोनों ने अपनी शिक्षा में उत्कृष्टता प्राप्त की है और विज्ञान और तकनीकी में उनकी रुचि ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया है. बीएआरसी में चयन होना अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है और छात्रों के लिए यह एक सपना सच होने जैसा है. रितेश और शिवांग की सफलता ने उनके परिवार और शिक्षकों को भी गौरवान्वित किया है. उनके परिवार ने उनकी कड़ी मेहनत और लगन के लिए उन्हें बधाई दी है और उनके शिक्षकों ने उनकी प्रतिभा और योग्यता की प्रशंसा की. महाविद्यला के प्राचार्य डॉ अच्युतानंद मिश्र ने कहा कि यह उपलब्धि बच्चों की उपलब्धि हैं और हमें दोनों छात्रों ने अपनी सफलता से गौरवान्वित किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है