सीतामढ़ी. डीआइओ अरुण कुमार के नेतृत्व में गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार की दोपहर को शहर के मुख्य मार्ग में गोयनका कांप्लेक्स स्थित मेडिसन ट्रेडर्स दवा दुकान में छापेमारी की गयी. जिसमें पांच प्रकार की दवाएं जब्त की गयी, जिसका बाजार भाव लाखों में बताया गया है. वहीं, तीन प्रकार की दवाओं के सैंपल जांच के लिए भेजा गया है. बताया गया कि दवा निरीक्षक कार्यालय के अधिकारी को सूचना मिली थी कि मेडिसिन टेर्डस नामक दवा दुकान में संचालक द्वारा गलत ढंग से दवा की बिक्री की जा रही है. सूचना के सत्यापन के लिए डीआइओ ने अपनी टीम के साथ दवा दुकान पहुंचकर जांच शुरू की. दवा दुकान में मौजूद कर्मियों द्वारा दवा का बिल भी पेश नहीं किया गया. दुकान संचालक नारायण कुमार अग्रवाल निजी काम से बाहर हुए थे. डीआइओ ने बताया कि कागजात व दवा की जांच के बाद कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है