सीतामढ़ी. डुमरा थाने की पुलिस ने थाना अंतर्गत हरिछपरा गांव में गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक पिकअप वैन से करीब 812 लीटर विदेशी शराब बरामद की है. पुलिस ने पिकअप वैन को भी जब्त कर लिया है. मामले में पुलिस ने तस्कर के रूप में हरि छपरा गांव निवासी शंकर सिंह, उमा सिंह व नवल सिंह पर थाने के पीएसआई आत्मानंद कुमार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है