11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में मनरेगा के तहत तीन लाख पौधे लगाये जायेंगे

मंगलवार को दलसागर तालाब पर जल जीवन हरियाली अभियान अंतर्गत पौधा रोपण किया गया

बक्सर. मंगलवार को दलसागर तालाब पर जल जीवन हरियाली अभियान अंतर्गत पौधा रोपण किया गया. जल जीवन हरियाली के अंतर्गत जिलें में मनरेगा योजना अंतर्गत वितीय वर्ष 2024-25 में कुल 3 लाख 1 हजार 400 पौधे रोपण किये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. जिसमें प्रति पंचायत 2400 पौधा रोपण किये जायेंगे. बक्सर प्रखंड में 3200 पौधा मनरेगा से किये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. पौधा निजी भूमि पर, ग्रामीण सडको के किनारे, जल संचयनों के किनारे एवं अन्य सरकारी भूमि पर रोपण किया जाऐगा. इसी क्रम में दलसागर स्थित तालाब पर जिला पदाधिकारी की उपस्थिति में 600 पौधे रोपण किये जाने का कार्यक्रम आयोजित किया गया है. जिला पदाधिकारी एवं अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारियों के द्वारा तालाब के किनारे सघन पौधारोपण किया गया. जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि पौधे की सुरक्षा हेतु चारो तरफ पोल एवं कटीले तार से घेराबंदी की जायेगी. पौधों के देखभाल एवं सुरक्षा हेतु 06 वनपोषक को रखा जाएगा. जो 05 वर्षों तक लगातार पौधों की देखभाल करेंगे. मनरेगा अंतर्गत उन्हें प्रतिमाह 08 दिवसों का मजदूरी 1960 रूपये देय होगा. ग्राम पंचायतों में यदि किसी लाभुक जिनके पास अपना जमीन हो पौधारोपण हेतु ग्राम पंचायत के मुखिया, ग्राम पंचायत रोजगार सेवक एवं कार्यक्रम पदाधिकारी से कार्यवधि में सम्पर्क कर सकते है. हरित क्रांति समूह अंतर्गत निजी भूमि पर पौधारोपण हेतु कम से कम 10 कटठा भूमि की आवश्यकता होती है. पौधारोपण कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त बक्सर डॉ महेंद्र पाल, अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर, विशेष कार्य पदाधिकारी बक्सर, प्रखंड विकास पदाधिकारी जिला स्तरीय पदाधिकारी शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें