जामताड़ा. डीसी कुमुद सहाय की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सतर्कता सह मॉनिटरिंग कमेटी की बैठक हुई. इस अवसर पर जिला कल्याण पदाधिकारी ने अनुसूचित जाति एवं जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत प्राप्त कुल आठ मामलों को समिति के समक्ष रखा और विचार विमर्श किया. सर्वसम्मति से सभी प्रस्तावों का अनुमोदन किया गया. डीसी ने पीड़ितों को समय से मुआवजा भुगतान करने सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा की. लंबित वादों में स-समय आरोप-पत्र दाखिल करने का निर्देश दिया. मौके पर एसपी अनिमेष नैथानी, डीडीसी निरंजन कुमार, निदेशक आइटीडीए जुगनू मिंज, एसी पूनम कच्छप, डीपीआरओ पंकज कुमार रवि, विधायक प्रतिनिधि परेश यादव आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है