जमशेदपुर. जमशेदपुर स्पोर्टिंग एसोसिएशन की ओर से आयोजित जेएसए ए डिवीजन फुटबॉल लीग में गुरुवार को दो मैच खेले गये. आर्मरी मैदान में खेले गये पहले मैच में जेएफसी यूथ की टीम ने छोटानागपुर फुटबॉल क्लब को 5-1 से हराया. जेएफसी यूथ के टी सचिन सिंह ने दो, अलीविश बारला, सैमुअल मुआंगसांग और ग्लेन गिगी ने एक-एक गोल किया. छोटानागपुर के लिए नीरंजन सरदार गोल स्कोरर रहे. वहीं, टिनप्लेट मैदान में खेले गये एक अन्य मैच में विकास समिति ने जमशेदपुर फुटबॉल एकेडमी को 2-0 से हराया. विकास समिति की ओर से मुखी मांझी व बुद्धेश्वर गोप ने एक-एक गोल किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है