– सांसद ने व्यवस्था की कमी को लेकर स्वास्थ्य मंत्री को लिखा है पत्र, मामला ठंडे बस्ते में चला गया वरीय संवाददाता, भागलपुर बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने पटना में समीक्षा के दौरान जेएलएनएमसीएच से संबद्ध सुपर स्पेशिययिटी अस्पताल का 15 जुलाई तक उद्घाटन करने का निर्देश जारी किया था. इसके बाद उद्घाटन की अवधि को बढ़ा कर 31 जुलाई तक कर दी गयी थी. लेकिन अस्पताल को चालू करने के लिए एक बार फिर से पटना मुख्यालय के निर्देश का इंतजार किया जा रहा है. मामले पर अस्पताल अधीक्षक डॉ राकेश कुमार ने बताया कि सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के उद्घाटन के लिए पटना मुख्यालय से निर्देश नहीं मिला है. एजेंसी की ओर से सिक्योरिटी गार्ड, इलेक्ट्रिशियन, माली व अन्य टेक्नीशियन की आपूर्ति कर दी गयी है. 20 गार्ड की ड्यूटी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में लगा दी गयी है. मुख्यालय को वस्तुस्थिति से अवगत करा दिया गया है. नौ डॉक्टर व आठ नर्स के साथ ओपीडी शुरू करने का हमलोगों ने निर्णय लिया था. बीते सप्ताह सांसद अजय कुमार मंडल ने अस्पताल का निरीक्षण कर यहां पर संसाधनों की कमी की बात कही थी. वहीं लिखित रूप से पटना मुख्यालय को सूचना भी दे दी थी. इसको लेकर अब अस्पताल प्रबंधन को पटना से निर्देश का इंतजार है. मॉडल अस्पताल में लिफ्ट लगाने का काम जारी : इधर, सदर अस्पताल परिसर में बन रहे मॉडल अस्पताल का काम लगभग पूरा हो चुका है. इंटीरियर का काम जोर-शोर से जारी है. अस्पताल तैयार कर रही एजेंसी की समय सीमा सितंबर तक है. तय समय से पहले अस्पताल को हैंडओवर किया जा सकता है. इस समय अस्पताल में तीन लिफ्ट लगाने का काम अपने अंतिम चरण में है. अस्पताल प्रबंधक आशुतोष कुमार ने बताया कि पटना मुख्यालय से निर्देश मिलते ही अस्पताल को मरीजों के लिए चालू कर दिया जायेगा. माॅडल अस्पताल में सदर अस्पताल को शिफ्ट कर दिया जायेगा. सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल व माॅडल अस्पताल के चालू होते ही मरीजों को काफी राहत मिलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है