भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय शैक्षणिक परिसर में 17 बिहार बटालियन एनसीसी सहरसा द्वारा आयोजित 10 दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में गुरुवार को सामाजिक सेवा व सामुदायिक विकास कार्यक्रम के दौरान एनसीसी कैडेटों के द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत मलेरिया व फाइलेरिया से बचाव के लिए जागरूकता रैली निकाली गयी. यह कार्यक्रम कैंप कमान अधिकारी ले कर्नल पीके चौधरी निर्देशन में किया गया. रैली के दौरान लोगों को स्वच्छता के परिणामों के बारे में शिक्षित किया गया. मलेरिया व फाइलेरिया से बचने के लिए सलाह दिया गया व लोगों को स्वच्छ वातावरण के विकास में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रेरित किया गया. इस अभियान के बारे में कैंप कमान अधिकारी पीके चौधरी ने कहा कि स्वच्छता एक ऐसा महत्वपूर्ण अभियान है, जो स्वयं, समाज व पर्यावरण के लिए फायदेमंद है. स्वच्छता को अपनाकर हम खुद को मलेरिया व फाइलेरिया जैसी बीमारी से बचा सकते हैं और स्वस्थ रह सकते हैं. उन्होंने कहा कि मच्छर से बचाव के लिए घर तथा आसपास पानी जमा नहीं होने दें. गड्ढे व नालियों में जमे पानी में मलेरिया के मच्छर पनपते हैं. यदि किसी को बुखार आता है तो उसे मलेरिया व फाइलेरिया की जांच अवश्य करानी चाहिये. लॉर्ड बुद्धा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के एचओडी डाॅ आरके पप्पू व बीएनएमयू के उप-कुलसचिव स्थापना डाॅ शंकर कुमार मिश्रा ने शिविर में मौजूद एनसीसी कैडेटों को प्रेरक व्याख्यान दिया. एचओडी डाॅ आरके पप्पू ने दिल का दौरा पड़ने पर प्राथमिक उपचार के बारे में बताया. उन्होंने हाथ की सफाई के महत्व के बारे में एनसीसी कैडेटों को कहा कि अपना हाथ धोना आसान है और यह कीटाणुओं को फैलने से रोकने के सबसे प्रभावी तरीकों में से एक है. इसलिए साबुन या हैंडवॉश से अपने हाथों को अच्छी तरह से साफ जरूर करें. उन्होंने हार्ट ब्लॉकेज खोलने के उपाय के बारे में जानकारी दी तथा पर्यावरण को बचाने के लिए आसपास पौधरोपण करने व बड़े वृक्ष को संरक्षित करने के लिए एनसीसी कैडेटों को प्रेरित किया. बीएनएमयू के उप-कुलसचिव डाॅ शंकर कुमार मिश्रा ने बताया कि एनसीसी का कर्तव्य है कि देश के सभी क्षेत्रों में नेतृत्व प्रदान करना व राष्ट्र की सेवा के लिए हमेशा उपलब्ध रहने के लिए संगठित, प्रशिक्षित व प्रेरित कर युवाओं को तैयार करना. एनसीसी युवाओं में देश के प्रति कर्तव्य व समर्पण की भावना पैदा करता है. मौके पर डिप्टी कैंप कमांडर कैप्टन गौतम कुमार, ले गुड्डु कुमार, ले डाॅ शुभाषिश दास, सेना मेडल सुबेदार मेजर मो रकीब, बीएचएम मोहन लाल लांबा, सुबेदार गुरबेज सिंह, सुबेदार स्तानजिन मोसलम, हवलदार शैलेश सिंह, यूडीसी कौशलेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है