24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वरीय पदाधिकारी के आदेश को नहीं मानते हैं पूर्व निलंबित एचएम

गुरुवार को पूर्व निलंबित प्रधानाध्यापक मो रियाजुल हक विद्यालय आकर कुछ असामाजिक तत्वों को लेकर विद्यालय का मध्याह्न भोजन बंद कराने का प्रयास किया

आदेश के बाद भी नहीं दिया प्रभार, नहीं किये योगदान प्रतिनिधि, चौथम प्रखंड अंतर्गत ठुठी मोहनपुर पंचायत के उच्च माध्यमिक विद्यालय ठूठी मोहनपुर के पूर्व निलंबित प्रधानाध्यापक मो रियाजुल हक को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी चौथम द्वारा विद्यालय से विरमित करते हुए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी खगड़िया के कार्यालय में योगदान देने को लेकर एवं विद्यालय का संपूर्ण प्रभार उक्त विद्यालय के सहायक शिक्षक गोविन्द कुमार को देने का आदेश दिया गया था. लेकिन गुरुवार को ना तो प्रखंड कार्यालय खगड़िया में योगदान लिए ना तो गोविन्द कुमार को प्रभार दे रहे हैं. जबकि गुरुवार को पूर्व निलंबित प्रधानाध्यापक मो रियाजुल हक विद्यालय आकर कुछ असामाजिक तत्वों को लेकर विद्यालय का मध्याह्न भोजन बंद कराने का प्रयास किया. जबकि एमडीएम बंद होने की सूचना पर विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष प्रतिनिधि घूरन महतो विद्यालय के सचिव प्रतिनिधि रवि पासवान पूर्व अध्यक्ष प्रतिनिधि अर्जुन महतो, वार्ड सदस्य उदय साह, राजकुमार साह, मुन्ना गुप्ता, मो तनवीर आलम, अब्बास उद्दीन, आदि दर्जनों ग्रामीण विद्यालय पहुंचकर कह कर मध्याह्न भोजन चालू करवाया. वहीं अध्यक्ष प्रतिनिधि घूरन महतो ने कहा की जब शिक्षा विभाग के वरीय पदाधिकारी ने पूर्व प्रधानाध्यापक मो रियाजुल हक को निलंबित कर दिया है तो वो किस प्रतिथि में आते हैं और विद्यालय के संचालक को भंग करने में लगे हुए हैं. जबकि पूर्व एचएम द्वारा कुछ असामाजिक तत्व को विद्यालय संचालन के समय बुलाकर विद्यालय को भंग करना चाहते हैं. उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी से मांग किया की अविलंब पूर्व निलंबित एचएम को यहां से हटाया जाय नहीं तो विद्यालय का संचालन अवरुद्ध हो रहा है. सचिव प्रतिनिधि रवि पासवान ने कहा की निलंबित एचएम को हटाते हुए सहायक शिक्षक गोविंद कुमार को संपूर्ण प्रभार दिलाते हुए पूर्व एचएम मो रियाजुल हक़ पर विद्यालय संचालन अवरुद्ध करने के आरोप में कड़ी कार्रवाई की जाय. वही स्थापना डीपीओ खगड़िया ने कहा की पूर्व एचएम रियाजुल हक़ क़ो निलंबित कर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी खगड़िया के कार्यालय में योगदान देने का आदेश दिया गया है. अभी तक योगदान नहीं लिया है. उक्त शिक्षक पर फिर से कार्यवाही किया जायेगा. इधर चौथम प्रखंड के शिक्षा पदाधिकारी अरविन्द कुमार ने कहा की पूर्व निलंबित एचएम को विरमित कर दिया गया है और विद्यालय का सम्पूर्ण प्रभार देने का आदेश दिया गया है. इसके बावजूद प्रभार नहीं दिए हैं. उसके संबंध में वरीय पदाधिकारी को निलंबित एचएम पर कार्यवाही करने को लेकर लिखा जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें