पटना में 19 जुलाई से शुरू हो रही 90वीं बिहार राज्य सीनियर व जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए गुरुवार को जिला एथलेटिक्स टीम पटना के लिए रवाना हो गयी. टीम में 65 सदस्य शामिल है. टीम में राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी मीनू सोरेन, भारती कुमारी, खुशी कुमारी, मुस्कान सिन्हा, दिव्यांशु कुमार राज, निर्मल कुमार, राकेश कुमार यादव, सोनी प्रिया, शादाब आदि शामिल है. संघ के सचिव नसर आलम ने कहा कि प्रतियोगिता के लिए भागलपुर के पांच निर्णायक का भी चयन किया गया है. इसमें मो नसर आलम, प्रमोद कुमार मंडल, राजीव लोचन, चंद्र भूषण सिंह व अबुज़ुल्बाब है. संघ के अध्यक्ष जेड हसन ने टीम को शुभकामना दी है. उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को सम्मानित किया जायेगा. ————————————- राज्य स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल प्रतियोगिता 20 से भागलपुर की मेजबानी में सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में अंडर-15 राज्य स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल प्रतियोगिता का 20 से 28 जुलाई तक आयोजन किया जायेगा. इसे लेकर तैयारी शुरू कर दी गयी है. मैदान को तैयार किया जा रहा है. जिला खेल पदाधिकारी जयनारायण कुमार ने बताया कि राज्य भर की टीम भाग लेगी. जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीम ही राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिनिधित्व करेगी. सभी जिला के टीम के खिलाड़ियों को खेल विभाग द्वारा आने, जाने, रहने एवं खाना का सारा खर्च व्यय किया जायेगा. प्रतियोगिता के लिए 18 रेफरी की व्यवस्था मुख्यालय से किया गया है. उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता सारा मैच नॉक आउट के तहत खेला जायेगा. प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले टीम इंडियन एयरफोर्स द्वारा आयोजित इंटरनेशनल सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल प्रतियोगिता में बिहार टीम का प्रतिनिधित्व करेगी. उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के सफल आयोजन को लेकर विभिन्न कमेटी बनायी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है