16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क किनारे बने रेन कट दे रहा दुर्घटना को आमंत्रण

उक्त पथ के संवेदक मेंटनेंस के लिए एग्रीमेंट करने के बावजूद भी बेखबर बने हुए हैं

बेलदौर. प्रखंड क्षेत्र के उसराहा चौढली,बेलदौर महिनाथनगर,बेलदौर पीरनगरा समेत अन्य संपर्क पथ के किनारे मुसलाधार बारिश से जगह जगह बने रेनकट से सड़क की हालत खस्ताहाल हो गयी है. वहीं बड़े बड़े रेनकट संभावित दुर्घटनाओं को दस्तक दे रहा है. इसके बावजूद उक्त पथ के संवेदक मेंटनेंस के लिए एग्रीमेंट करने के बावजूद भी बेखबर बने हुए है. वहीं निर्माणाधीन पचौत मुरली पथ के पुलिया समीप बनी विशालकाय रेनकट उक्त रूट से आवाजाही करने वाले राहगीरों को दहला रही है. नई मिट्टी भराई के कारण एप्रोच पथ उक्त पुलिया से रेनकट के कारण खिसककर दूर होती जा रही है. वहीं उक्त रेनकट रहने के कारण लोगों को आवागमन करने के दौरान दुर्घटनाओं के शिकार होने की चिंता सताती रहती है. जबकि रात के अंधेरे में वाहन चालकों को उक्त रूट से गुजरने में संभावित खतरे की आशंका से धड़कन तेज हो जाती है. इस संबंध में समाजसेवी सह मुरली गांव निवासी संतोष कुमार यादव, संजीव कुमार यादव आदि ने बताया कि हम लोगों को किसी न किसी कार्य से हर रोज बेलदौर बाजार आवाजाही करनी पड़ती है. लेकिन मुरली गांव के समीप उक्त पथ में पुलिया निकट बने बहुत बड़ा रेन कट खतरों को आमंत्रण दे रही है,कभी भी लोग उक्तस्थल पर बड़े हादसे का शिकार हो सकते हैं. वहीं बीपी मंडल सेतु पुल से लेकर बरुण गांव तक करीब दो दर्जन से अधिक बड़ा बड़ा रेन कट सड़क के दोनों किनारे बन गया. वही रेन कट बन जाने के कारण वाहन चालकों को उक्त रूट से आवागमन करने में हमेशा डर बना रहता है. ग्रामीणों ने तत्काल को सैंड बैग एवं बोल्डर से उक्त रेनकट को दुरुस्त करवाने की मांग की ताकि बरसात के मौसम में आवागमन की संपर्क पथ भंग नहीं हो सके एवं लोग सुरक्षित आवाजाही कर सके अन्यथा कभी भी बड़ी घटना घटने से इंकार नहीं किया जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें