बेतिया. विश्व हिंदू परिषद के नेता सह उपमहापौर के पुत्र रमन गुप्ता व उनके भाईयों तथा कुछ अन्य लोगों के खिलाफ दलित अत्याचार अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. कुमारबाग थाना क्षेत्र के चौबेटोला निवासी बृजेश कुमार बैठा ने एससी-एसटी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. विहिप नेता पर जाति सूचक गाली देने, मारपीट करने और दो लाख रुपये रंगदारी मांगने का आरोप लगाया गया है. थानाध्यक्ष राणा प्रसाद ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. बृजेश कुमार बैठा ने पुलिस से बताया है कि उन्हें नगर निगम के आदेशानुसार कनीय अभियंता सुजय सुमन के सहयोग में अधिकृत किया गया है. वें 15 जुलाई को वार्ड 13 में इंदिरा चौक के समीप नाला निर्माण कार्य अपनी देख देख में करवा रहे थे. तभी कोतवाली चौक सोनारपट्टी वार्ड 13 निवासी रमण गुप्ता, उनके भाई रोहित कुमार गुप्ता, राहुल कुमार गुप्ता चार-पांच अज्ञात लोगों के साथ गाड़ी से आए और काम रुकवा दिया. जाल उखाड़ने को कहा. जेई को बुलवाने की बात कहने पर जातिसूचक गाली देते हुए मारपीट करने लगे. काम होने देने की एवज में दो लाख रुपये रंगदारी मांगी.
अनियमितता उजागर करने पर फंसाया जा रहा: रमण
विहिप नेता रमण गुप्ता ने इस संदर्भ में बताया कि नाला निर्माण में बड़े पैमाने पर अनियमितता की जा रही थी. स्थानीय वार्ड पार्षद मेरे पट्टीदार हैं. पूर्व के पारिवारिक विवाद और अनियमितता उजागर करने के कारण मेरे विरोधियों से मिलकर मुझे झूठे केस में फंसा रहे हैं. जांच में सच्चाई सामने आ जाएगी. इधर उपमहापौर गायत्री देवी ने कहा कि नाला निर्माण में मानक का उल्लंघन और गड़बड़ी की शिकायत मिलने पर मैं इसे देखने वहां गई थी. वहां कुछ लोग बदसलूकी करने की कोशिश किए. यह सुन मेरे पुत्र वहां पहुंचे. तब कुछ लोग हो हंगामा करने लगे. अनियमितता के खिलाफ आवाज नहीं उठाई जाए, इस कारण झूठे केस में मेरे पुत्रों को फंसाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है