14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अगस्त माह में पूरा हो जाएगा कोर्ट स्टेशन आरओबी का निर्माण कार्य

र्ट स्टेशन मोतिहारी में चल रहे आरओबी का निर्माण कार्य अगस्त माह में पूरा हो जाएगा. आरओबी के दोनों और तेजी से कार्य कराया जा रहा है.

मोतिहारी.कोर्ट स्टेशन मोतिहारी में चल रहे आरओबी का निर्माण कार्य अगस्त माह में पूरा हो जाएगा. आरओबी के दोनों और तेजी से कार्य कराया जा रहा है. रेललाइन के ऊपर कार्य शेष रह गया है. इसके लिए दो दिनों का ब्लॉक चाहिए. रेलवे को पत्र लिखा गया है और तिथि निर्धारित करने की मांग की गई है. गुरुवार को डीएम सौरभ जोरवाल की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में विकास कार्यों के लिए भूमि की उपलब्धता को ले हुई समीक्षात्मक बैठक में इसकी जानकारी पुल निर्माण निगम के प्रोजेक्ट इंजीनियर कृष्ण कुमार ने दी. डीएम को बताया कि रेल ट्रैक के ऊपर कार्य करने के लिए जरूरी उपकरण की मंगा की गयी है. इस दौरान डीएम ने बापूधाम रेलवे स्टेशन से बाजार समिति जाने वाली पथ की चर्चा की और पथ निर्माण विभाग को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया. हालांकि कार्यपालक अभियंता ने बताया कि इस पथ का एस्टीमेट बनाकर विभाग को भेजा गया है और जैसे ही स्वीकृति मिलेगी इस पर कार्य कराया जाएगा.

पंचायत सरकार भवन की जमीन को ले चर्चा

पंचायत सरकार भवन के लिए जमीन की उपलब्धता पर भी विस्तार से चर्चा की गयी. उपलब्ध जमीन की सीमांकन की समीक्षा के दौरान कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल मोतिहारी ने बताया कि रक्सौल, बनकटवा, रामगढ़वा एवं बंजरिया के अंचल अधिकारी से बात हो गई है और वहां जमीन चिन्हित कर ली गयी है. प्रस्ताव शीघ्र जिला को भेजा जाएगा और उस पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. डीएम ने इंडो- नेपाल सीमा क्षेत्र के पास पथ की समस्या को रखा और कहा कि जो समस्याएं हैं उसे तुरंत ठीक कराया जाए.मौके पर अपर समाहर्ता मुकेश कुमार सिंहा, नगर आयुक्त निगम मोतिहारी सौरव सुमन यादव, सदर एसडीओ अनुपम श्रेष्ठ के अलावा विद्युत,भवन,पीएचइडी, एलईओ, पथ निर्माण, पुल निर्माण एवं जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें