13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Munger news : खिलौने के गोदाम से बड़ी मात्रा में शराब, पिस्टल व कारतूस बरामद

Munger news : बरियारपुर में शराब के साथ गिरफ्तार चालक ने खोला राज, तो शराब व हथियार तस्करी का हुआ खुलासा

Munger news : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सुजावलपुर गांव में पुलिस ने बुधवार की शाम छापेमारी कर एक खिलौना गोदाम से बड़ी मात्रा में विदेशी शराब, पिस्टल व कारतूस बरामद किया. हालांकि गोदाम संचालकों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी. पुलिस ने गोदाम को सील कर दिया है, जबकि तस्करों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी चल रही है. पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने बताया कि पुलिस टीम ने बरियारपुर में एक पिकअप वैन से बुधवार की सुबह 1293.48 लीटर विदेशी शराब बरामद की थी. इस मामले में भागलपुर जिले के चालक पिंटू तांती व राजा यादव को गिरफ्तार किया था. दोनों ने बताया कि वह झारखंड से शराब लाकर रंजीत तांती व गोविंद साह के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सुजावलपुर स्थित गोदाम में पहुंचाने जा रहे थे. इसके बाद पुलिस टीम ने सुजावलपुर कब्रिस्तान के पीछे दो मंजिला मकान में बने गोदाम में छापेमारी की. इसमें एक कमरा गोदाम के लिए रंजीत तांती ने राजी रहमान से किराये पर ले रखा था, जिसमें बच्चों के खिलौने व अन्य सामान थे. जब पुलिस ने गोदाम में सर्च अभियान चलाया, तो वहां से 42.57 लीटर विदेशी शराब, छह पिस्टल, एक कट्टा, सात अर्धनिर्मित पिस्टल, 11 बैरल, छह खाली मैगजीन एवं 30 कारतूस बरामद हुआ. इस मामले में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कटरिया गांव निवासी पिंटू तांती एवं गोविंद साव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.

गोदाम के लिए किराये पर लिया था मकान

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कटरिया गांव निवासी रंजीत तांती एवं गोविंद साव ने सुजावलपुर में खिलौना कारोबार बता कर किराये पर गोदाम बनाने के लिए मकान लिया था. पर, जब बुधवार को पुलिस ने गोदाम में छापेमारी की, तो वहां से विदेशी शराब हथियार बरामद किये गये. इसे देख मकान मालिक व आस-पड़ोस के लोगों की आंखें फटी की फटी रह गयीं. क्योंकि कल तक जिसे वे लोग खिलौना का व्यवसायी समझते थे वह तो शराब व हथियार का बड़ा तस्कर निकला. हालांकि दोनों तस्करों को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पायी.

शराब मंगाकर करते थे स्टॉक

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सुजावलपुर कब्रिस्तान के पीछे हिजामू रहमान के पुत्र राजी रहमान का दो मंजिला मकान है.मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कटरिया गांव निवासी बटोरन तांती का पुत्र रंजीत तांती एवं सरयुग साव के पुत्र गोविंद साह ने मकान मालिक से यह कहते हुए किराये पर कमरा लिया कि वे लोग खिलौने का कारोबार करते हैं. यहां पर गोदाम बनाकर खिलौनाें का स्टॉक करेंगे. मकान मालिक ने निर्धारित किराये पर कमरा दे दिया. गोदाम में खिलौने का स्टॉक जरूर मिला, लेकिन दोनों खिलौना कारोबार की आड़ में बड़े पैमाने पर शराब व हथियार की तस्करी को अंजाम देने लगे. वह झारखंड, पश्चिम बंगाल सहित अन्य राज्यों से खिलौने की आड़ में शराब मंगा कर इस गोदाम में स्टॉक करते थे और उसे छोटे-छोटे खुदरा धंधेबाजों को मुहैया कराते थे.

शराब की खेप पकड़ाने के बाद हुआ खुलासा

मुंगेर पुलिस को सूचना मिली थी कि खड़गपुर की ओर से एक पिकअप से बड़ी मात्रा में शराब लायी जा रही है. इसके बाद पुलिस ने बरियारपुर फिलिप स्कूल के पास वाहन जांच के दौरान एक नीले रंग की पिकअप मैजिक वैन को रोक कर तलाशी ली. इस दौरान उसमें से विभिन्न ब्रांड की 1293.48 लीटर विदेशी शराब मिली. पुलिस ने भागलपुर जिले के नाथनगर थाना क्षेत्र के तमौनीमोड़दरादी निवासी चुनचुन तांती के पुत्र पिंटू तांती एवं ततारपुर थाना क्षेत्र के उर्दू बाजार निवासी कारू यादव के पुत्र राजा यादव को गिरफ्तार किया. चालक पिंटू ने बताया कि वह शराब की डिलिवरी सुजावलपुर स्थित रंजीत तांती के गोदाम में करने जा रहा था. इसके बाद मुफस्सिलथानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी अभिषेक के नेतृत्व में पुलिस टीम ने रंजीत के सुजावलपुर स्थित गोदाम में छापेमारी कर बड़ी मात्रा में शराब व निर्मित एवं अर्धनिर्मित हथियार बरामद किया.

रंजीत का आपराधिक इतिहास : एसपी

एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि रंजीत का आपराधिक इतिहास है. वह खिलौना कारोबार की आड़ में शराब व हथियार के कारोबार को अंजाम दे रहा था. रंजीत व गोविंद के खिलाफ मुफस्सिल थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. उन्होंने बताया कि अब तक मकान मालिक की संलिप्तता सामने नहीं आयी है, लेकिन पुलिस जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें