24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोटरी क्लब ऑफ शेखपुरा सेंट्रल का हुआ इंस्टॉलेशन कार्यक्रम

शहर के मारवाड़ी धर्मशाला में रोटरी क्लब ऑफ शेखपुरा सेंट्रल का 27 वा इंस्टॉलेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

शेखपुरा. शहर के मारवाड़ी धर्मशाला में रोटरी क्लब ऑफ शेखपुरा सेंट्रल का 27 वा इंस्टॉलेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर रोटरी क्लब के अध्यक्ष संजीव कुमार ने नए सत्र के लिए अध्यक्ष सचिन कुमार गुड्डू तथा सचिव निरंजन कुमार पाण्डेय ने नए सचिव महेंद्र कुमार आर्य को कॉलर चेंज कर नयी जिम्मेदारी व संस्था का आवश्यक दस्तावेज प्रदान किया. मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जॉन टेन के असिस्टेंट गवर्नर डॉ रोटेरियन अजीत कुमार रोटेरियनों के कर्तव्यों का भान कराया एवं 365 दिन सजग रहने का संकल्प दोहराया. इस अवसर पर समस्त आगत अतिथियों का अंगवस्त्र एवं पौधे देकर उनका स्वागत किया गया. इस मौके पर बिहारशरीफ, नवादा एवं राजगीर से रोटेरियन उपस्थित थे. इससे पहले सचिव निरंजन कुमार पांडे के द्वारा वर्ष भर का लेखा-जोखा के साथ किए गए कार्यक्रमों में वृक्षारोपण ,ब्लड डोनेशन, दर्जनो स्थान पर कंबल वितरण 1 से 18 साल के बच्चों के कार्यक्रमानुसार दो बच्चों का हृदय में छेद का ऑपरेशन अमृता हॉस्पिटल कोच्चि में करवाकर परिवार वालों के चेहरे पर खुशियां लौटाये जाने के संबंध में वर्षभर का विवरण प्रस्तुत किया. अनेकों प्रोजेक्ट में भाग लेने एवं फेलोशिप के कार्यक्रम को आगे बढ़ाने पटना, गिरिडीह, रांची, टाटा, धनबाद, कोलकाता, दिल्ली जैसे स्थलों पर रोटरी के कार्यक्रमों में सहभागिता निभाया. स्वर्गारोहण प्राप्त क्रमशः रोटेरियन अरुण कुमार एवं डॉ रोटेरियन जयराम पंडित को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया. जिसे क्रमशः पुत्र अमित कुमार एवं डॉक्टर साहब की धर्मपत्नी नम आंखों से स्मृति चिन्ह प्राप्त किये. तत्पश्चात कॉलर चेंज किया गया. इस अवसर पर कई वक्ताओं ने रोटरी क्लब की महत्ता पर प्रकाश डाला और संस्था के द्वारा किये जाने वाले सामजिक कार्यों की जानकारी रखी. इस मौके पर दर्जनों मीडियाकर्मियों को सम्मनित भी किया गया. इस मौके पर डॉ रोटेरियन रमाकांत प्रसाद सिंह, पूर्व सिविल सर्जन एवं रोटेरियन डॉ मृगेंद्र प्रसाद सिंह ,डॉ रोटेरियन केएमपी सिंह, डॉ रोटेरियन मुनेश्वर प्रसाद सिंह ,डॉ रोटेरियन रामाश्रय प्रसाद सिंह, डॉ रोटेरियन विनय कुमार, रोटेरियन इंद्र कुमार सिंह, नवोदय विद्यालय के प्राचार्य विनय कुमार, रोटेरियन ज्योतिष कुमार, रोटेरियन अवीष कुमार, रोटेरियन सचिन शेरगिल ,रोटेरियन रोहित कुमार, रोटेरियन शंभू प्रसाद मंडल, रोटेरियन अमित कुमार ,रोटेरियन सुड्डू कुमार उपस्थित रहे. मंच का संचालक जीआईपी पब्लिक स्कूल के संस्थापक रोटेरियन संजय कुमार ने किया .धन्यवाद ज्ञापन रोटेरियन पूर्व अध्यक्ष दीपक कुमार कौशिक ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें