गोपालगंज. बीपीएससी की शिक्षक भर्ती परीक्षा टीआरइ- 3.0 शुक्रवार से शुरू हो जायेगी. पहले दिन की परीक्षा के लिए जिले भर में 10 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं, जहां एक पाली में 6864 शिक्षक अभ्यर्थी देंगे. जिला मुख्यालय में चार, थावे में एक, मीरगंज में तीन तथा हथुआ में दो सरकारी स्कूलों में परीक्षा केंद्र बनाया गया है. यह परीक्षा तीन दिनों तक चलेगी, जिसमें शुक्रवार को मिडिल स्कूल, शनिवार को प्राइमरी स्कूल तथा रविवार को हाइस्कूल के लिए अभ्यर्थी परीक्षा देंगे. प्रतिदिन एक पाली दोपहर 12:00 से 2:30 बजे तक परीक्षा होगी. निर्धारित समय से दो घंटा पहले बच्चों की इंट्री शुरू हो जायेगी और एक घंटा पहले केंद्र के में गेट को बंद कर दिया जायेगा और परीक्षार्थियों की एंट्री भी बंद कर हो जायेगी. परीक्षा को लेकर प्रशासन की ओर से सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली गयी है. डीएम मो. मकसूद आलम ने परीक्षा में तैनात किये जाने वाले अधिकारी व कर्मियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया है. दोनों अनुमंडलों के एसडीएम के द्वारा परीक्षा केंद्रों पर निषेधाज्ञा को लेकर आदेश जारी कर दिया गया है. परीक्षा के दौरान सेंटर पर बेवजह घूमने वालों की गिरफ्तारी का आदेश है. केंद्र के आसपास के फोटो स्टेट की दुकानों को सुबह से शाम तक बंद रखने का आदेश दिया गया है. गुरुवार को सभी केंद्रों पर सीट प्लान चिपकाने का काम किया गया. पदाधिकारियों ने भी केंद्रों का निरीक्षण किया. परीक्षा केंद्र पर पहुंचे अभ्यर्थियों की प्रवेश से पहले सघन जांच की जायेगी. इ-एडमिट कार्ड पर छपे की क्यूआर या बार कोड को स्कैन करते हुए फोटो के साथ भौतिक सत्यापन किया जायेगा. फोटो आइडी से भी मिलान किया जायेगा. साथ ही यह सुनिश्चित किया जायेगा कि अभ्यर्थी के पास पेन तथा एडमिट कार्ड के अलावा अन्य कोई सामान नहीं है. मोबाइल फोन, कैलकुलेटर ब्लूटूथ, वाइ-फाइ, गैजेट, इलेक्ट्रॉनिक पेन, पेजर, रिस्ट वाच समेत आ अन्य इलेक्ट्राॅनिक सामग्री तथा व्हाइटनर, इरेजर या ब्लेड ले जाने की अनुमति नहीं है. इन सब चीजों को ले जाने पर अभ्यर्थियों पर पांच वर्षों के लिए परीक्षा पर पाबंदी लगा दी जायेगी. परीक्षा के पल-पल की गतिविधि पर निगरानी बनाये रखने के जिला स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है. इसमें तीन पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है, जिसमें आइसीडीएस की डीपीओ सीमा कुमारी, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी सुरेंद्र पासवान तथा पीएचइडी के जेइ जगलाल राम शामिल हैं. ये पदाधिकारी लाइव सीसीटीवी के माध्यम से सभी केंद्र को निगरानी रखेंगे किसी प्रकार की गड़बड़ी पाये जाने पर उच्च अधिकारी को सूचित करेंगे. कंट्रोल रूम में पुलिस पदाधिकारी तथा पुलिस बलों की तैनाती भी की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है