गिरिडीह के झंडा मैदान में झारखंड राज्य मनरेगा कर्मचारी संघ, रांची के आह्वान पर गिरिडीह मनरेगा कर्मचारी संघ ने गुरुवार को सांकेतिक हड़ताल करते हुए एक दिवसीय धरना दिया. इस दौरान झारखंड सरकार के वादाखिलाफी के विरोध में मनरेगा कर्मी अपनी मांगों को लेकर समस्त मनरेगा कर्मियों ने विरोध जताया. बताया गया कि मनरेगा कर्मी को वेतनमान और स्थायीकरण का जो वादा किया गया था, वह लगभग चार साल 6 माह बीत जाने के बाद भी पूरा नहीं किया गया और मनरेगा कर्मियों के साथ छलावा किया गया. जिला उपाध्यक्ष बालेश्वर रविदास ने कहा कि मनरेगा कर्मी 17 वर्षों से अल्प मानदेय पर काम कर रहे हैं तथा घर परिवार च लाने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. हमारी मांगों को झारखंड सरकार को पूर्ण करनी होगी. मौके पर तौहिद, अनिल राम, नवीन कुमार, बसंत कुमार मंडल, भीम महतो, मो गयासुद्दीन अंसारी, रजनिश कुमार, नीलकंठ यादव, याकूब अंसारी, राकेश कुमार, रंजीत कुमार दास, मो शहबाज आलम, मो मंसूर आलम, संतोष कुमार त्यागी, सिकंदर कुमार, रंजीत कुमार दास, धीरज कुमार पाठक, तनवीर आलम, मो इस्लाम, पवन यादव, मो इकबाल, धनंजय कुमार, दामोदर राय, अशोक रजक आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है