17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बालक गांव में हुए विवाद के मामले में 20 नामजद समेत 150 अज्ञात पर प्राथमिकी

बगोदर थाना क्षेत्र के बालक गांव के तिवारी टोला में ताजिया जुलूस के दौरान रास्ते को लेकर हुए विवाद व पथराव के मामले में बगोदर थाना में जेई सह प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी नुनुचंद महतो के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर की गयी है.

बगोदर थाना क्षेत्र के बालक गांव के तिवारी टोला में ताजिया जुलूस के दौरान रास्ते को लेकर हुए विवाद व पथराव के मामले में बगोदर थाना में जेई सह प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी नुनुचंद महतो के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर की गयी है. आवेदन के आधार पर 20 लोगों को नामजद वहीं 150 अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज किया गया है. यह प्राथमिकी धार्मिक सद्भावना को बिगाड़ने, प्रशासन के निर्देशों का अनुपालन नहीं करते हुए पथराव की घटना को अंजाम देने को लेकर की गयी है. इधर बगोदर-सरिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धनंजय कुमार राम पुलिस बल के साथ देर रात से गुरूवार दिनभर पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर डटे हैं. फिलहाल दोनों पक्षों में हुए पथराव के बाद तनाव की स्थिति बनी हुई है. बता दें कि बालक गांव के तिवारी टोला में मुहर्रम का जुलूस निकाली गयी थी. जुलूस में प्रशासन भी मुस्तैद थे. इसी दौरान जुलूस ताजिया को लेकर जब आगे निकल गयी. इसी क्रम में एक पक्ष के द्वारा जुलूस में शामिल लोगों का रास्ता रोक दिया गया. इसमें एक पक्ष का कहना था कि जुलूस तय रूट में न ले जाकर दूसरे रूट से ले जाया जा रहा है जो विवादित है. इसे लेकर एक पक्ष ने इसका विरोध किया. इसके बाद दोनों पक्षों में विवाद हो गया. थोड़ी ही देर में दोनों ओर से पथराव होने लगा. इधर स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए निषेधाज्ञा लागू कर दिया गया. गुरुवार को भी बगोदर-सरिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धनंजय कुमार राम, पुलिस इंस्पेक्टर ज्ञान रंजन सिंह, प्रशिक्षु एसडीपीओ नीलम कुजूर, थाना प्रभारी सुख सागर सिंह चौधरी, बगोदर बीडीओ अजय कुमार वर्मा, सीओ सुषमा सोरेन समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी और अतिरिक्त पुलिस बल के जवान मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें