17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिस टोटो को पुलिस ने किया जब्त वह हो गयी चोरी, बरामद कर दर्ज कराया केस

जिस टोटो को पुलिस ने किया जब्त वह हो गयी चोरी, बरामद कर दर्ज कराया केस

तिलकामांझी चौक से यातायात निमयों के उल्लंघन के आरोप में पुलिस द्वारा जब्त टोटो चोरी हो गयी. पुलिस ने अगले दिन मायागंज से टोटो जब्त कर बरारी थाना में केस दर्ज कराया है. ट्रैफिक पुलिस ने बरारी रोड के मुहाने पर जाम लगाने के आरोप में एक टोटो जब्त किया था. मामले में एएसआइ मिथिलेश शर्मा की ओर से दिये गये आवेदन में कहा गया है कि 15 जुलाई को वह तिलकामांझी चौक पर यातायात संचालन कर रहे थे. तभी ट्रैफिक डीएसपी का निर्देश मिला कि चौक पर जाम लग रहा है. जाम का कारण टोटो द्वारा अवैध पार्किंग कर यात्रियों को चढ़ाना-उतारना है. यह भी निर्देश मिला था कि जाम लगाने वाले टोटो को जब्त कर जुर्माना लेकर छोड़ देना है. इस पर उन्होंने अपने सहयोगी ट्रैफिक कर्मियों की मदद से जेल रोड के मुहाने से दो टोटो और बरारी रोड के मुहाने से एक टोटो को जब्त किया और उसी जगह पर सभी टोटो में लॉक लगा दिया. फिर यातायात संचालन में लग गये. कुछ देर बाद लौटने पर बरारी रोड पर जब्त टोटो गायब थी. इसके बाद टोटो चालक मायागंज निवासी मो हसन से पूछताछ की गयी तो उसने बताया कि टोटो मालिक के लड़कों ने टोटो का लॉक खोल उसे लेकर भाग गये हैं. इसके बाद अगले दिन चालक ने ही सूचना दी कि उक्त टोटो मायागंज अस्पताल के पास लगी हुई है. इसकी जांच करने पर पाया कि टोटो में बैटरी नहीं लगी थी. सीसीटीवी फुटेज की जांच में स्पष्ट हुआ कि टोटो मालिक के बेटे पुलिस को बदनाम करने के उद्देश्य से टोटो लेकर फरार हो गये हैं. जिसके बाद उन्होंने मामले में बरारी थाना में इस बाबत केस दर्ज कराया. और उक्त टोटो को जब्त कर थाना में लगा दिया. टोटो मालिक ने लगाया उनके बेटों पर झूठा केस दर्ज करने का आरोप इसी मामले को लेकर गुरुवार को टोटो मालिक मायागंज निवासी रोशन आरा एसएसपी कार्यालय पहुंची थी. आरोप लगाया है कि उन्होंने अपने नाम से ली गयी टोटो मायागंज निवासी मो हसना को भाड़ा पर चलाने के लिए दिया था. इसी क्रम में 15 जुलाई को रिमझिम होटल के पास टोटो का एक्सिलेटर खराब हो गया. इस पर पुलिस ने वहां पहुंच कर हुक लगाकर टोटो को जब्त कर लिया. इस बात की सूचना पाकर जब वह तिलकामांझी चौक पहुंची तो वहां से टोटो गायब था. पूछने पर पुलिस कर्मियों ने बताया कि टोटो चोरी में उनके बेटे का हाथ है. जोकि बिल्कुल गलत है. आवेदिका ने आरोप लगाया है कि टोटो चालक मो हसना ने अपने सहयोगियों से टोटो की चोरी करायी है और बाद बैटरी चोरी कर उसे थाना में लगवा दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें