16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवक को पकड़ने गयी दिल्ली पुलिस को शक पर भीड़ ने पीटा, छीन लिया पिस्टल

पुत्र प्रकाश झा नामक युवक को सादे लिबास में आए दिल्ली पुलिस के तीन जवान घर से गिरफ्तार कर दिल्ली ले जा रहे थे कि शक पर ग्रामीणों ने सकतपुर थाना क्षेत्र के मच्छेता चौक के पास दिल्ली पुलिस को घेर लिया.

घनश्याममपुर. थाना क्षेत्र के जयदेवपट्टी गांव के भगलू झा के पुत्र प्रकाश झा नामक युवक को सादे लिबास में आए दिल्ली पुलिस के तीन जवान घर से गिरफ्तार कर दिल्ली ले जा रहे थे कि शक पर ग्रामीणों ने सकतपुर थाना क्षेत्र के मच्छेता चौक के पास दिल्ली पुलिस को घेर लिया. किसी तरह से प्रकाश झा को ग्रामीणों ने कपने कब्जे में ले लिया. इसी क्रम में दिल्ली पुलिस का पिस्टल भी गिर गया. ग्रामीणों ने इसकी जानकारी सकतपुर थाना को दी. थाना आने के बाद ग्रामीणों ने आप बीती कहानी थाना को बतायी और पिस्टल दिल्ली पुलिस को सुपुर्द कर दिया. प्रकाश झा की मां सरस्वती देवी के अनुसार गुरुवार के सुबह में एकाएक एक चार चक्का वाहन घर के आगे लगा दिया. सादे लिवास में मेरे पुत्र को पकड़ लिया. घर मे रखे जेवरात ओर रुपया लेकर जा रहा था. हमने पूछा कि आप कौन है. मुझे जवाब नहीं दिया. स्थानीय लोगों को जानकारी दी तब मेरे बेटे को लाया गया. इधर इस मामले में स्थानी ग्रामीणों एवं जिला परिषद सदस्य धर्मेंद्र कुमार झा ने बताया कि सादे लिबास में आए और प्राइवेट गाड़ी से सीधे घर में घुसकर प्रकाश के साथ घर में रखे सोने का जेवरात और तीन लाख कैश, एक लैपटाप लेकर जा रहा था. स्थानीय थाना के ये लोग नही थे. स्थानीय थाना को सूचना दिए बिना सीधे घर में घुस जाने से भय उत्पन्न हो गया था. ग्रामीणों ने शक के आधार पर पुलिस का पीछा कर घेर लिया. वहीं दिल्ली पुलिस के जितेंद्र सिंह ने बताया कि प्रकाश झा के खिलाफ बंसतकुंज नॉर्थ नई दिल्ली में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. उसी मामले में प्रकाश को पूछताछ के लिए ले जा रहे थे, इसी दौरान मेरे साथ कुछ लोगों ने मारपीट की. पिस्टल छीन लिया. थाना सकतपुर के सहयोग से मेरा पिस्टल दिया गया. इधर थानाध्यक्ष अजित कुमार ने बताया कि मुझे दिल्ली पुलिस आने की सूचना सुबह में नहीं थी. चार बजे शाम में आने की सूचना मिली है परन्तु किस कार्य से आए हैं, इसकी सूचना नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें