31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय में संकाय विकास का आयोजन

प्रखंड के राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय नरघोघी में एक साथ दो कार्यक्रम साप्ताहिक फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम की शुरुआत की गई.

सरायरंजन : प्रखंड के राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय नरघोघी में एक साथ दो कार्यक्रम साप्ताहिक फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम की शुरुआत की गई. राष्ट्रीय परिसंवाद एवं शोध पत्रिका उद्बोधन का आयोजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियर मुजफ्फरपुर चैप्टर के साथ मिल कर किया गया. शुरुआत विज्ञान प्रौद्योगिकी तकनीकी शिक्षा विभाग पटना के संयुक्त सचिव गजेंद्र कुमार मिश्रा, संस्थान के प्राचार्य डॉ. राजकिशोर तुगनायत, राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय वैशाली के प्राचार्य डॉ अनंत कुमार, संयुक्त संचालक, द इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स के सदस्य प्रभात रंजन भारद्वाज एवं कन्हाई कुमार द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. फैकल्टी डेवलपमेंट की शुरुआत करते हुए डॉ. अनंत कुमार, प्रो. दानिश अब्बास, प्रो डॉ रवि रंजन ने ”””””””” व्यावसायिक विकास एवं नेतृत्व कौशल ”””””””” के विषय पर अपना वक्तव्य रखा. संस्थान के प्राध्यापकों के व्यावसायिक, तकनीकी विकास हेतु संस्थान के प्राचार्य डॉ . तुगनायत द्वारा प्रो नीरज कुमार के नेतृत्व में फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम की सफलतापूर्वक शुरुआत की गई. संस्थान के अन्य कार्यक्रम प्रथम राष्ट्रीय सम्मेलन सह पेपर प्रेजेंटेशन का आयोजन संस्थान के प्राचार्य डॉ. राजकिशोर के नेतृत्व में विद्युत विभाग द्वारा आयोजित किया गया. संचालन विभाग प्रमुख प्रो. कुमार सागर, प्रो. शिवा राम कृष्णा, प्रो अतीश, प्रो. राकेश, प्रो. अमित, प्रो मनीष, प्रो. दिग्विजय, प्रो संध्या, प्रो स्वाति ने किया. प्रस्तुत पेपर के मूल्यांकन के लिए कामेश्वर नारायण सिंह राजकीय पॉलिटेक्निक समस्तीपुर के व्याख्याता मनीष कुमार एवं चंदन कुमार उपस्थित रहे. चयनित प्रथम तीन पेपर प्रेजेंटेशन ग्रुप को संस्थान द्वारा पुरस्कृत किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें