24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जारंगडीह में आउटसोर्सिंग मजदूरों ने किया चक्का जाम

वार्ता में जीएम के आश्वासन पर आंदोलन किया स्थगित, कार्य हुआ शुरू

संवाददाता, बेरमो.

सीसीएल कथारा क्षेत्र अंतर्गत जारंगडीह कोलियरी ओपेन कास्ट में एनपीएल आउटसोर्सिंग कंपनी में कार्यरत मजदूरों ने पिछले तीन माह का बकाया मासिक वेतन भुगतान की मांग को लेकर गुरुवार को प्रथम पाली सुबह लगभग दस बजे से ओपेन कास्ट के सुरक्षा गेट के समक्ष जोरदार प्रदर्शन करते हुए काम बंद करा दिया.

140 मजदूरों का बकाया है वेतन :

चक्का जाम कर रहे मजदूरों ने बताया कि एनीपीएल कंपनी के अधीन लगभग 140 मजदूर कार्यरत हैं, जिनका कंपनी के पास गत अप्रैल, मई, जून तीन महीने तक का वेतन बकाया है. हमेशा कंपनी द्वारा आश्वासन दिया जाता है, लेकिन आज तक बकाया राशि का भुगतान नहीं किया गया. मजदूरों ने चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक बकाया राशि का भुगतान नहीं कर दिया जाता है, चक्का जाम आंदोलन जारी रहेगा. वहीं मजदूर नेता निजाम अंसारी ने कहा कि मजदूरों को मासिक वेतन के अलावा कंपनी प्रावधानों के अनुरूप उन्हें अन्य सुविधा मुहैया कराया जा रहा है कि नहीं इस पर प्रबंधन को हमेशा दबाव बनाए रखने की जरूरत है.शुक्रवार को पेमेंट कराने का मिला आश्वासन : इधर, लगभग छह घंटे बाद दोपहर तीन बजे क्षेत्रीय प्रबंधन की पहल पर क्षेत्र के जीएम कार्यालय स्थित सभागार में जीएम संजय कुमार की मध्यस्थता में प्रबंधन एवं मजदूर प्रतिनिधियों के बीच समझौता वार्ता हुई. इसमें जीएम ने आश्वासन दिया कि आपका पेमेंट एनीपीएल कंपनी के रवि रंजन चौबे के अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया गया है, शुक्रवार को हर हाल में पेमेंट कर दिया जायेगा. अगर नहीं करता है तो आप लोग स्वयं आकर हमसे मिले. इसके बाद पांच बजे मजदूरों ने आंदोलन स्थगित कर दिया. मौके पर प्रबंधन की ओर से जीएम के अलावा पीओ परमानंद गुईन मजदूर प्रतिनिधियों में गौतम राम, ललित कुमार, जियाउल अंसारी, इफ्तेखार अंसारी, मो. अयूब,सुजीत कुमार चौधरी, मंतोष कुमार सिंह, गुलाम नबी अंसारी, मो रहमत, जिब्राइल अली आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें