24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खास जयरामपुर मध्य विद्यालय की छत का प्लास्टर गिरा

स्कूल का

खास जयरामपुर आदर्श मध्य विद्यालय सातवीं कक्षा के कमरे की छत का प्लास्टर गिर गया है. जिस समय घटना घटी, उस समय बच्चे क्लास में नहीं थे, वरना बड़ा हादसा हो सकता था. प्राचार्य मनोज कुमार बरनवाल ने विभाग को जानकारी देकर बच्चों की सुरक्षा की गुहार लगायी है. प्राचार्य ने गुरुवार को बताया कि 16 जुलाई को विद्यालय चालू था. जिस क्लास में छत का प्लास्टर गिरा है, उसमें वर्ग सप्तम व अष्टम के बच्चे पढ़ते हैं. संयोग अच्छा था कि बच्चे मध्याह्न के लिए गये थे. उसी दौरान छत का एक बड़ा सा प्लास्टर भरभरा कर गिर पड़ा. कहा कि विद्यालय की जर्ज़र स्थिति को लेकर पूर्व में भी विभाग को पत्र लिखा जा चुका है. बताते हैं कि आदर्श मध्य विद्यालय खास जयरामपुर में वर्ग प्रथम से लेकर अष्टम तक की पढ़ाई होती है. यहां 210 बच्चे अध्ययनरत हैं. कुल पांच शिक्षक हैं. सात कमरों में पठन-पाठन होता है. शिक्षकों ने कहा कि चार कमरों की स्थिति दयनीय हो गयी है. इधर बीइइओ लीलावती उपाध्याय ने कहा कि सूचना मिली है. मरम्मत के लिए संबंधित विभाग से कहा गया है. जल्द ही समस्या का निदान किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें