अमरपुर.थाना क्षेत्र की विशनपुर पंचायत अंतर्गत गौरीपुर गांव में बुधवार की सुबह 17 वर्षीय किशोर संतोष मंडल की हत्या के मामले में मृतक की मां चंदा देवी के फर्द बयान पर गुरुवार को थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी. इसमें मृतक संतोष की मां ने कहा है कि विगत 9 जुलाई मंगलवार को उसका पुत्र संतोष मंडल व गांव के ही बोंगी मंडल की पुत्री लापता हो गयी थी. तीन-चार दिनों के बाद लड़की के परिजनों ने लड़की को बरामद कर लिया. लेकिन उनका पुत्र बरामद नहीं हो पाया. पुत्र की हर जगह खोजबीन किया. लेकिन पता नहीं चल पाया. आठ दिनों के बाद बुधवार को तड़वा बांध के समीप उनके पुत्र का शव मिला. मृतक की मां ने गांव के ही महेश मंडल, दुखन मंडल समेत चार लोगों पर साजिश के तहत पुत्र की हत्या कर देने का आरोप लगाया है. थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा ने बताया कि मृतक की मां के फर्द बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है. जल्द ही नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. उधर घटना के दूसरे दिन गुरुवार को भी गौरीपुर गांव में सन्नाटा पसरा रहा. मृतक के घर में चूल्हा नहीं जला. परिजनों में दहशत का माहौल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है