वाहनों में तोड़फोड़, मानिकचक थाना प्रभारी घायल, पुलिस ने आत्मरक्षा में चलायी गोली, आंसू गैस के गोेले छोड़े
एजेंसियां, मानिकचक (मालदा) मालदा जिले के मानिकचक के विभिन्न क्षेत्रों में बिजली कटौती के खिलाफ गुरुवार को लोगों का प्रदर्शन हिंसक हो गया. कई वाहनों में तोड़फोड़ की गयी. पुलिस से हुई झड़प में कई लोग घायल हो गये. पुलिस ने हालात को काबू में करने के लिए गोलियां चलायी, जिससे कथित रूप से दो लोग घायल हो गये. बताया गया है कि मालदा में बिजली कटौती के खिलाफ करीब 10 जगहों पर प्रदर्शन चल रहा था. आरोप है कि प्रदर्शनकारियों काे पुलिस ने उनके घर में घुसकर पीटा. साथ ही प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने कथित तौर पर गोलियां चलायीं, जिससे दो लोग घायल हुए हैं. प्रदर्शनकारियों के साथ हुए संघर्ष में मानिकचक थाना प्रभारी भी घायल हो गये हैं. उन्हें मालदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. नबान्न ने मांगी रिपाेर्ट: घटना की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इसे लेकर मुख्य सचिव से बातचीत की और जिले से रिपोर्ट तलब करने का निर्देश दिया. मुख्यमंत्री का निर्देश मिलते ही मुख्य सचिव ने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से बातचीत की और घटना को लेकर विस्तृत रिपोर्ट तलब की है. विपक्षी पार्टी के नेताओं ने राज्य सरकार पर बोला हमला: इस घटना को लेकर राज्य की विपक्षी पार्टियों ने राज्य सरकार पर हमला बोला है.इस संदर्भ में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा कि प्रशासन पर से लोगों का भरोसा खत्म होता जा रहा है. राज्य के अलग-अलग हिस्सों में पुलिस पर हमले हो रहे हैं. वहीं, माकपा नेता सुजन चक्रवर्ती ने पुलिस फायरिंग की आलोचना की. उन्होंने कहा कि पुलिस की यह कार्रवाई वांछनीय नहीं है. लोग अपनी समस्याओं को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे और इस पर भी पुलिस ने बर्बरता की.
इस संबंध में मानिकचक की तृणमूल विधायक सावित्री मित्रा ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से मानिकचक क्षेत्र के कई इलाकों में रात में बिजली नहीं होने से परेशानी हो रही थी. उन्होंने कई बार विभागीय अधिकारी से समस्या के समाधान के लिए कहा. हालांकि, समस्या दूर नहीं हुई. बिजली के अभाव में नूरपुर, शेखूपुरा, चांदीपुर में लोगों का प्रदर्शन जारी रहा. वहीं, तृणमूल प्रवक्ता और पार्षद अरूप चक्रवर्ती ने कहा, यह ममता बनर्जी की सरकार है. आरोपियों के खिलाफ विभागीय जांच करायी जायेगी.क्या कहा पुलिस ने
पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार यादव ने बताया कि इलाके में बिजली कटौती के विरोध में स्थानीय लोगों ने सुबह मानिकचक के इनायतपुर में राजमार्ग जाम कर दिया. जब पुलिस लोगों को सड़क से हटाने के लिए वहां गयी तो पुलिसकर्मियों पर पथराव शुरू हो गया. भीड़ ने पुलिस वाहनों में भी तोड़फोड़ की और हमले में तीन पुलिसकर्मी घायल हो गये. स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए त्वरित कार्रवाई बल को बुलाया गया. बल ने तुरंत कार्रवाई की और भीड़ को तितर-बितर कर दिया. आरोप है कि पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर गोली चलायी, जिसमें दो व्यक्ति घायल हो गये. इन आरोपों पर एसपी बताया कि पुलिस ने आत्मरक्षा में गोलियां चलायीं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है