– आज आयोजित होगा मीट का अहम सत्र , केंद्रीय मंत्री, राज्य के दोनों उपमुख्यमंत्री और उद्योग मंत्री रहेंगे उपस्थित
फ्लेग- एपरल एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल की पटना में पहली बार बैठक आयोजित
संवाददाता,पटनापटना में टेक्सटाइल इन्वेस्टर्स मीट का आयोजन 19 जुलाई को होगा. कार्यक्रम में केंद्रीय टेक्सटाइल मंत्री गिरिराज सिंह ,प्रदेश के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी व विजय कुमार सिन्हा और राज्य के उद्योग मंत्री नीतीश मिश्र मौजूद रहेंगे. ताज होटल में आयोजित इस मीट में निवेशक बिहार में निवेश की संभावनाएं तलाशेंगे. इस दौरान उद्योग विभाग उन्हें अपनी नीतियों से अवगत करायेगा. इस दौरान कुछ एक एमओयू पर हस्ताक्षर होने की संभावना भी है. इससे पहले उनका कार्यक्रम स्थल पर ””””””””रेड कॉरपेट वेलकम”””””””” किया जायेगा.
यह जानकारी साझा करते हुए प्रदेश के उद्योग मंत्री नीतीश मिश्र ने संवाददाता सम्मेलन बताया कि इन्वेस्टर्स मीट में करीब 90 निवेशक आ रहे हैं. इनमें 70 निवेशक राष्ट्रीय स्तर के बड़े टेक्सटाइल ब्रांड से जुड़े होंगे. शेष 20 निवेशक सीएम उद्यमी योजना एवं जीविका से संबंधित उदीयमान उद्यमी भी शिरकत करेंगे. श्री मिश्र ने बताया कि निवेशकों का एक दल गुरुवार को पटना आ चुका है. उनका 22 सदस्यीय दल फील्ड विजिट के लिए मुजफ्फरपुर के औद्योगिक क्षेत्रों में गया है. कहा कि 19 जुलाई को मीट में दो सत्र आयोजित किये जायेंगे. कहा कि हमारे पास टेक्सटाइल क्षेत्र में निवेश की अपार संभावनाएं हैं, जिनको भुनाने के लिए राज्य भरसक प्रयास करेगा. बताया कि यह मीट दिसंबर में प्रस्तावित बिहार बिजनेस कनेक्ट -2024 ( ग्लोबल इन्वेस्टर मीट ) के संदर्भ में आयोजित की जा रही है. यह मीट बिहार उद्योग विभाग केंद्रीय टेक्सटाइल मंत्रालय के सहयोग से आयोजित कर रहा है.उद्योग मंत्री मिश्र ने बताया कि निवेशकों को समुचित जमीन उपलब्ध करने के लिए बिहार सरकार जमीन का अधिग्रहण या अर्जन करेगी. इसके लिए हाल ही में सैद्धांतिक सहमति भी बनी है. लैंड बैंक बढ़ाने की दिशा में हर जिले में समुचित कदम उठाये जा रहे हैं.
जानकारी के मुताबिक इससे पहले बिहार में एपरल एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल के बोर्ड की एक अहम बैठक पटना में आयोजित की गयी. इसमें बिहार से कपड़ा उद्योग बढ़ाने की दिशा में ठोस कदम उइाने पर विमर्श किया गया. पटना में काउंसिल की यह पहली बैठक है. राज्य के बाहर से आये टेक्सटाइल इंडस्ट्रीज के दिग्गजों को राज्य सरकार की तरफ से गुरुवार को डिनर भी दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है