18 से 31 जुलाई तक जनवितरण दुकानों पर मुफ्त बनेगा कार्ड संवाददाता,पटना स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बताया कि कहा कि गुरुवार से राज्य की जनवितरण प्रणाली (पीडीएस) दुकानों पर आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया विशेष अभियान के तहत प्रारंभ कर दी गयी है. पीडीएस दुकानों पर शिविर लगाकर 31 जुलाई ,2024 तक कार्ड बनाया जायेगा. इस दौरान एक करोड़ आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इस अभियान अंतर्गत आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री – जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के लाभार्थियों का कार्ड तैयार किया जायेगा. इससे आर्थिक रूप से कमजोर लोगों व गरीबों को पांच लाख तक का मुफ्त इलाज कराने की सुविधा मिलती है. स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि शिविर में पात्र लोगों को लाने की जिम्मेदारी सभी बीडीओ को दी गयी है. बीडीओ इस अभियान की मॉनीटरिंग करेंगे. अभियान की सफलता के लिए जिलाधिकारी व सिविल सर्जन को संचालन व मॉनीटरिंग की भी जिम्मेदारी सौंपी गयी है. कार्ड निर्गत करने में किसी प्रकार की असुविधा न हो इसका विशेष ख्याल रखा जा रहा है. राज्य में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (नेशनल फुड सेक्युरिटी एक्ट) के तहत 1.79 करोड़ राशन कार्डधारी परिवार हैं. इनमें से अब तक लगभग एक करोड़ 39 लाख 87 हजार 827 परिवार का कार्ड बन चुका है. राज्यभर में 2 करोड़ 95 लाख 9 हजार 726 लाभार्थी का कार्ड निर्माण किया जा चुका है. शतप्रतिशत कार्ड बनाने के लक्ष्य विशेष अभियान चलाया जा रहा है. राज्य के सभी जन वितरण प्रणाली दुकानों पर सीएससी ( कॉमन सर्विस सेंटर ) के वीएलई ( विलेज लेवल इंटरप्रेन्योर्स ) द्वारा कार्ड बनाया जा रहा है. कैंप में पात्र लाभार्थियों के बैठने की व्यवस्था और ऑपरेटर के लैपटॉप, प्रिंटर, बायोमेट्रिक मशीन और एंड्राइड मोबाइल के साथ बैठने की व्यवस्था की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है